बरेली : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बरेली में 29वें उत्तरायणी मेले का उद्घाटन किया। उन्होंने मेले का दीप जलाकर उद्घाटन किया और बरेली क्लब ग्राउंड में आयोजित 3 दिवसीय मेले में घूमकर दुकानों का जायजा लिया।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “…देश भर में मोदी जी की सभी गारंटियां पूरी हो रही हैं… उत्तराखंड में UCC की मोदी गारंटी देश आजाद होने के बाद किसी राज्य में पूरी हुई है तो वो देवभूमि उत्तराखंड में पूरी हुई है। मुझे खुशी है कि मैं उत्तराखंड का मुख्य सेवक हूं और देवभूमि उत्तराखंड की जनता ने हमें जिस काम के लिए चुना वो काम पूरा हुआ। “
बरेली क्लब मैदान पर आयोजित २९ वें उत्तरायणी मेला में उपस्थित जनमानस को संबोधित करते उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, उत्तराखंड में इसी माह लागू हो जाएगा समान नागरिकता कानून।
इस अवसर पर बरेली के मेयर उमेश गौतम, सांसद और विधायक भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड को UCC का गौरव मिलने जा रहा है और लैंड जिहाद के खिलाफ राज्य सरकार कड़ी कार्रवाई कर रही है।