श्री जोशी ने बताया कि मेला सुबह 10 बजे से रात्रि 9 बजे तक चलेगा। प्रवेश ‘निःशुल्क’ रखा गया है। बताया कि उत्तराखण्ड से इस बार 80 स्टाल लगाये जायेंगे। इसके अतिरिक्त पश्चिम बंगाल, प्रतापगढ़, जोधपुर, इलाहाबाद, कानपुर व राजस्थान से भी लोग स्टाल लगाने आ रहे है।
मेले में हिमालय क्षेत्र की जड़ी-बूटियों से निर्मित औषधि, जैविक चाय, गहत मुनश्यारी की राजमा आदि के स्टाल भी लगाये जायेगें। श्री बिष्ट ने बताया कि मेले में उत्तराखण्ड में भेड़ो के बालो से निर्मित शालें, दुशालें, पसमीना, ऊनी सभी प्रकार के वस्त्र, के आर सी रानीखेत द्वारा निर्मित गर्म कपड़ों से सजे स्टाल दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण होंगे।
स्वास्थ्य एवं बैंक सेवाएं
मेले में स्वास्थ्य सेवाएं केशलता अस्पताल, रूहेलखण्ड मेडिकल कालेज, गंगाचरण अस्पताल, मिलिट्री अस्पताल, इलाहाबाद बैक, नैनीताल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, भारतीय जीवन बीमा निगम की सुलभ उपलब्धता सुसज्जित स्टालों द्वारा मिलेगी।
विशेष आकर्षण
मेले में इस वर्ष गढ़वाल रेजिमेन्ट का बैगपाईपर बैण्ड पर्वतीय धुनों पर लोगों को थिरकने के लिए बाध्य करेगा। सीमान्त जनपद पिथौरागढ़ के ग्राम उडाई देवथल से जीवन कुमार के नेतृत्व में छोलिया नृत्य टीम अपने विभिन्न और अजूबे करतब दिखाकर दर्शकों को रोमांचित करने आ रही है। वार्ता के दौरान शंभूदत्त बेलवाल, गिरीश पाण्डेय, प्रमोद बिष्ट, माधवानन्द तिवारी, मोहन जोशी, पूरन सिंह दानू, चन्द्र प्रकाश जोशी, जगदीश आर्या, मनोज पाण्डेय, संजय कण्डारी आदि मौजूद रहें।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…