बिसौली (बदायूं)। राष्ट्रीय टीकाकरण जागरूकता अभियान के तहत निकाली जा रही 15सौ किलोमीटर लंबी जागरूकता यात्रा का उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के बिसौली नगर में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। स्वागत समारोह का आयोजन रोटरी इनरव्हील क्लब की ओर से किया गया। एसडीएम महिपाल सिंह और सीओ विनय सिंह चौहान ने झंडी दिखाकर इस यात्रा को रामपुर के लिए रवाना किया।
रोटरी इनरव्हील संस्था के बैनर तले निकाली जा रह टीकाकरण जागरूकता अभियान यात्रा का साहू राम लखन कोल्ड स्टोरेज में भी भव्य स्वागत किया गया। पदयात्रा कानपुर से प्रारंभ होकर आगरा, हाथरस, अलीगढ़, कासगंज, बदायूं बिसौली होते हुए रामपुर, काशीपुर, रामनगर, हल्द्वानी, रुद्रपुर, पीलीभीत, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव होते हुए कानपुर पहुंचेगी।
एसडीएम महिपाल सिंह, सीओ विनय सिंह चौहान, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ सुशांत बनर्जी तथा रोटरी व इनरव्हील क्लब के सदस्यों ने यात्रा में शामिल पदाधिकारियों को फूल मालाएं पहनाईं।
इस दौरान रोटेरियन सुभाष चंद्र अग्रवाल, रवि प्रकाश अग्रवाल, मुदित अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, विजय अग्रवाल, ऋतु अग्रवाल, ममता अग्रवाल, सोनिया अग्रवाल आदि मौजूद रहे