सिविल-डिफेंस

बरेलीः उप नियंत्रक राकेश मिश्र के निर्देश पर सिविल डिफेंस सिविल लाइंस प्रखंड द्वारा आयोजित टीकाकरण महाअभियान के दूसरे चरण का आरंभ मंगलवार को डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव के नेतृत्व में हुआ। इनका आयोजन क्रमशः स्वदेश भूषण गर्ल्स इंटर कॉलेज एवं मौला बख्श क्लीनिक निकट जसौली चौराहा वार्डन पोस्ट मणिनाथ तथा कटघर द्वारा किया गया।

चीफ वार्डन नागरिक सुरक्षा राजीव शर्मा ने फीता काटकर इनका उद्घाटन किया। मणिनाथ क्षेत्र में स्वास्थ्य टीम के विलंब से पहुंचने के बावजूद टीकाकरण कराने वालों की संख्या क्रमशः 100 व 123 रही। टीकाकरण का पर्यवेक्षण कार्य मानस पंत, उस्मान नियाज व राजेंद्र मोहन गर्ग द्वारा किया गया।

सिविल-डिफेंस

इसके अतिरिक्त टीकाकरण में प्रमुख रूप से सहयोगी रहे विद्यालय प्रबंधक सुरेश चंद्र यादव तथा वार्डन सुनील यादव, असद जैदी, सत्यपाल सिंह, राकेश शाक्य, अतीक अहमद, मुजीब अंसारी, नाजिम हुसैन, आकिब मिर्जा, आरिफ हुसैन, प्रमोद गुप्ता, विशाल गुप्ता, लालमति यादव, प्रीति यादव, नेहा सिंह, प्रिया राय आदि।

error: Content is protected !!