Bareillylive : वैश्य समाज को नए सिरे से अपने अधिकारों के लिए, अपनी भागीदारी के लिए और अपने स्वाभिमान व सम्मान को बचाने के लिए जागृत होना पड़ेगा और उनकी लड़ाई अब हम अंजाम तक पहुंचा कर रहेंगे। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के श्यामगंज कार्यालय पर भारतीय वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल ने यह बात कही। रवि प्रकाश ने कहा आज तक वैश्य समाज का सभी राजनीतिक दलों ने भरपूर उपयोग किया है परंतु उनकी संख्या के अनुपात में किसी ने भी उनकी भागीदारी सुनिश्चित नहीं की। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने रवि प्रकाश का स्वागत किया ।

इस अवसर पर राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज के अनेकों उपसर्ग हैं और लगभग हर जिला, तहसील और महानगर में उनकी संख्या दिशा और दशा बदलने के लिए पर्याप्त है। क्योंकि वैश्य समाज अधिकांशतया व्यापार से जुड़ा है और उसके पास समय का अभाव रहता है। इसलिए उसको एकत्रित व एकजुट करना अब उनका भी लक्ष्य रहेगा। भारतीय वैश्य महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री संजीव वार्षणेय ने कहा कि एक ट्रस्ट भी बनाई जाएगी और उसके माध्यम से वैश्य समाज के जो कमजोर लोग हैं उनकी हर स्तर पर मदद की जाएगी। इस अवसर पर राजेश जसोरिया, अवधेश अग्रवाल डब्बू, कैलाश मित्तल, शिरीष गुप्ता, योगेंद्र अग्रवाल, आशुतोष गोयल, त्रिलोकी नाथ गुप्ता, अनिल गुप्ता, दिलीप गुप्ता, ईशान गुप्ता, रचित गुप्ता, अभिषेक गुप्ता बंटी, मनीष अग्रवाल, सचिन खंडेलवाल, राजीव गुप्ता आदि उपस्थित थे।

साभार : निर्भय सक्सेना

error: Content is protected !!