अंतरराष्ट्रीय Women’s Day पर महिलाओं ने निकाली रैली, लगायी संसद

बरेली, 8 मार्च। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मंगलवार को शहर में महिलाओं को जागरूक करने के लिए कई संस्थाओं ने कार्यक्रम आयोजित किये। कहीं महिला संसद लगी तो कहीं रैली निकाली गयी। कार्यक्रमों में शहर की कुछ महिलाओं को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर समस्याओं पर चर्चा के साथ ही महिलाओं के उत्थान के लिए संकल्प भी लिया गया।

नारी विश्वास भारती की ओर से मंगलवार दोपहर 12 बजे कोतवाली के सामने स्थित अंबेडकर पार्क से महिला जागरुकता रैली निकाली। पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन और जिलाध्यक्ष लाली यादव ने रैली का शुभारंभ किया। रैली में शामिल महिलाएं बैनर और पोस्टर लेकर सिकलापुर, शहामतगंज, कालीबाड़ी होते हुए अयूब खां चैराहा से चैकी चैराहा पर समाप्त हुई।

वूमेन चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष ऋतु शाक्य के निर्देशन में पदाधिकारियों ने सेठ दामोदर स्वरूप पार्क पर महिला संसद का आयोजन किया। यहां महिलाओं को उनके अधिकार बताने के साथ उनकी समस्याओं पर चर्चा की गई। साहित्यक संस्था शब्दांगन की ओर से बिहारीपुर खत्रियान में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इंद्रदेव त्रिवेदी, डा. नीलिमा वर्णवाल, अलका त्रिवेदी, डा. सुरेश रस्तोगी समेत अन्य लोगों ने कविता पाठ किया।

कान्ति कपूर विद्यालय में महिला दिवस पर ‘सक्षम महिला-निर्भय महिला‘ अभियान का शुभारम्भ किया गया। आयोजन सचिव प्रेमा पानू ने बताया कि इस अभियान के तहत बालिकाओं को योग, स्काई मार्शल आर्ट, ताइक्वाण्डो आदि के साथ आत्मरक्षा के गुर सिखाये जायेंगे। मुख्य अतिथि ममता गर्ग एवं विशिष्ट अतिथि डा. भद्रशील श्र्मा रहे। इस अवसर पर डा. अनिल, योग प्रशिक्षक महेश चंद्र, डा. पूनम सिंह, सरोज अग्रवाल उषा गोयल आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सन सिटी विस्तार रेजीडेंट वेलफेयर सोसायटी व दर्पण संस्था की ओर से सनसिटी विस्तर शापिंग कांप्लेक्स पर अखिल भारतीय कवियत्री सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन व विशिष्ट अतिथि डा. यास्मीन हैदर व अध्यक्ष पुष्पलता गुप्ता रहीं। सदस्यों ने चिडि़यों को दाना-पानी रखने के लिए टीन के घोसले का उद्घाटन भी किया।

कार्यक्रम में सुमन चांडक, राहेमीन शेख व वंदना मिश्र को सम्मानित किया गया। दिल्ली की प्रियंका राय, लखीमपुर की रंजना सिंह, शहर की नगमा बरेलवी, निरुपमा व डा. महाश्वेता चतुर्वेदी ने काव्य पाठ किया। इस दौरान आनंद गौतम, पीएफ कमिश्नर आलोक यादव, जग्गी मेहरोत्र आदि मौजूद रहे।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago