आंवला (बरेली)। भारतीय जनता पार्टी ने अपने संगठन की दृष्टि से बनाए गये नये जिला आंवला की कमान सौंपते हुए वीरसिंह पाल को प्रथम जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। देर रात लखनऊ से चुनाव प्रभारी आशुतोष टंडन द्वारा जारी सूची में 20 जिलों के जिलाध्यक्ष की घोषणा के बाद भाजपाइयों ने आंवला के प्रथम जिलाध्यक्ष वीरसिंह पाल को बधाई संदेश देना शुरू कर दिये। देर रात से ही वीरिंसंह को बधाई देने वालों के फोन आते रह। वहीं शनिवार की सुबह उनके आवास पर भाजपाईयों ने पहुंचकर उनको पुष्पगुच्छ भेंट किये।
अत्यंत साधारण परिवार में जन्मे वीरसिंह पाल ने अपनी राजनीति की शुरूआत विधार्थी परिषद से की। बाद में उन्होंने रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय से एलएलबी की। मूलतः वह आंवला के श्री सुभाष इंटर कालेज के छात्र रहे हैं।
शिक्षा ग्रहण करने के साथ ही वह छात्र राजनीति में उतर गए छात्रहित को लेकर उन्होंने विभिन्न आंदोलनों में भाग लिया उनकी कार्यशैली से प्रभावित होकर करीब एक दशक पूर्व उनको विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख की जिम्मेदारी भी सौंपी गयी। इसके बाद उन्होंने श्रीरामसेतु आंदोलन सहित विभिन्न आंदोलनों में जिला संयोजक आदि की कमान संभाली।
इसके उपरान्त उनको भाजपा जिला कार्यकारिणी में स्थान मिला। वर्तमान में वह बरेली के जिला मंत्री के दायित्व का निर्वाहन कर रहे थे। संघ की योजना के तहत आंवला पहले से ही जिला है। इसीक्रम में इस वर्ष भाजपा ने भी बरेली जिले में आंवला को जिला बनाकर इसकी अलग कार्यकारिणी बनाने का कार्य किया।
कुल आठ दावेदारों में वीरसिंह पाल सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे थे। वीरसिंह के जिलाअध्यक्ष बनने से अब भाजपा ओबीसी के वोट गड़रिया व पाली को अपने पाले में साधने का कार्य करेगी।
उनके जिलाअध्यक्ष बनने पर सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, विधायक धर्मपाल सिंह, चेयरमैन संजीव सक्सेना, नगर अध्यक्ष मनोज मौर्य, हरीश चौहान, उषा सतीजा, मीना मौर्य, विपिन सिंह, गंगा सिंह लोधी, धर्मेन्द्र गुप्ता आदि ने उनके आवास पर पहुंचकर बधाई दी।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…