BareillyLive : पीएम स्वनिधि योजना का शुभारम्भ 01 जून, 2020 को किया गया था। इस उपलक्ष्य में आज ‘‘स्वनिधि महोत्सव‘‘ का आयोजन कल संजय कम्यूनिटी हाल में किया गया। स्वनिधि महोत्सव में योजनान्तर्गत नये ऋण के लिये वेण्डर का आनलाईन आवेदन कराये गये एवं विभिन्न बैंकों के द्वारा पूर्व में प्रथम, द्वितीय व तृतीय ट्रेन्च के ऑनलाइन आवेदन को स्वीकृत एवं स्वीकृत आवेदन को ऋण वितरित किया गया। इन-एक्टिव वेण्डर्स को डिजिटली एक्टिव कराया गया एवं कैश बैक के लाभ से अवगत करा कर अधिक से अधिक डिजिटल लेनदेन हेतु प्रेरित किया गया। वेण्डर को बताया गया कि वेण्डर्स द्वारा 12 माह अथवा 12 माह से पूर्व ऋण वापसी पर 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान की छूट मिलेगी। माह में 200 डिजिटल लेनदेन करने पर 100 रूपये प्रतिमाह, वर्ष में 1200 रूपये प्राप्त होंगे, जिससे ऋण पर किसी भी प्रकार का ब्याज देय नहीं होगा। क्यूआर कोड के माध्यम से डिजीटल लेनदेन करने के फायदे के बारे में जानकारी दी गई कि एक माह में किसी भी मूल्य का 50 डिजीटल लेनदेन करने पर प्रति लेनदेन 1 रू0 का कैशबैक मिलेगा। अगले 50 डिजीटल लेनदेन करने पर प्रति लेनदेन 50 पैसे का कैशबैक मिलेगा। अगले 100 डिजीटल लेनदेन करने पर प्रति लेनदेन 25 पैसे का कैशबैंक मिलेगा। माह में कुल 200 डिजीटल लेनदेन करने पर 100 रूपये का कैशबैक मिलेगा। डिजिटल लेनदेन करने से नकद रूपये रखने की आवश्यकता नही होगी एवं खुल्ले पैसे की झंझट से मुक्ति मिलेगी। लेनदेन का विवरण मोबाइल पर उपलब्ध रहेगा। डिजीटल लेनदेन से प्रतिमाह कैशबैक प्राप्त होगा, जिससे अतिरिक्त आमदनी प्राप्त होगी एवं ब्याज रहित ऋण प्राप्त होगा।
पी0एम0 स्वनिधि योजनान्तर्गत वेण्डर्स की समस्या के निराकरण एवं जानकारी उपलब्ध कराये जाने हेतु जनपद स्तरीय हेल्प डेस्क का शुभारम्भ सांसद संतोष कुमार गंगवार ने किया।
ऋण प्राप्त 10 वेण्डर श्री प्रेम सिंह, मो0 सलीम, श्री जगदीश बाबू, श्री नजर, श्री नसीम, श्री रक्षपाल, श्री गेंदन लाल, श्री मनीश अग्रवाल, श्री सतीश एवं श्री पूरन सिंह के द्वारा मैंगो जूस, नारियल पानी, पकौड़ी चाय, कढ़ी चावल, फास्ट फूड आदि के स्टाल लगवाये गये। स्वयं सहायता समूह के 10 एस0एच0जी0 नीलम स्वयं सहायता समूह, शहरा स्वयं सहायता समूह, सरल स्वयं सहायता समूह, बबीता स्वयं सहायता समूह, शहरी विकास स्वयं सहायता समूह, आला हजरत स्वयं सहायता समूह, लक्ष्यिका स्वयं सहायता समूह, कुन्जिका स्वयं सहायता समूह, आसमा स्वयं सहायता समूह, ममता स्वयं सहायता समूह, लवली स्वयं सहायता समूह, पूर्वी स्वयं सहायता समूह एवं सारथी स्वयं सहायता समूह के द्वारा फर्नीचर, बैग बनाने, प्लास्टिक फूल, कास्मेटिक, दरी, रेडीमेड, थैले, मोमबत्त्ती बनाने आदि का स्टाल लगाया गया। स्टाल में विधायक संजीव अग्रवाल एवं जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी के द्वारा समूह के बने उत्पादों का क्रय किया गया।
स्वनिधि से समृधि कार्यक्रम के अन्तर्गत वेण्डर्स प्रोफाईलिंग एवं अन्य 8 योजनाओ से लिंकेज हेतु चिकित्सा विभाग, श्रम विभाग, आपूर्ति विभाग एवं बैंकों के स्टाल लगावाये गये, जिसमें वेण्डर का प्रोफाइलिंग एवं भारत सरकार द्वारा संचालित 08 योजनाओं पीएम सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, पी0एम0 श्रम योगी मानधान योजना, बीओसीडब्लू के अन्तर्गत पंजीकरण, एनएफएसए पोर्टेबिलिटी बेनेफिटस-वन नेशन वन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना से लाभान्वित कराया गया। उक्त के अतिरिक्त विभिन्न विभाग यथा- दिवयांग कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, प्रोवेषन विभाग आदि के कैम्प लगवाये गये जिसमें वेण्डर को उनके विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। जनपद में अधिकतम डिजिटल लेनदेन एवं अधिकतम कैशबैक प्राप्त करने वाले 10 वेण्डर्स श्री रक्षपाल, श्री विवेक कुमार, श्री सलीम, श्री जगदीश, श्री नजम, श्री राजू, श्री प्रेमपाल, श्री जयहिन्द, श्री डिम्पल कुमार एवं श्री गेंदन लाल को सांसद, विधायक एवं जिलाधिकारी के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। भारत सरकार द्वारा प्राप्त परिचय बोर्ड का वितरण किया गया।
नव ज्योति नृत्य नाटय संस्था, बरेली के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, कल्चर प्रोग्राम आदि आयोजित किया गया। सूडा मुख्यालय से प्राप्त पीएम स्वनिधि योजना से संबंधित लघु फिल्म को दिखाया गया। वेण्डर्स एवं उनके परिवार हेतु रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार का वितरण किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी के सहयोग से वेण्डर्स एवं उनके परिवार हेतु चिकित्सा शिविर/फ्री हेल्थ चेकअप का आयोजन किया गया। स्वनिधि महोत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद संतोष कुमार गंगवार, विधायक कैन्ट संजीव अग्रवाल एवं जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी उपस्थित थे। उक्त के अतिरिक्त अपर नगर आयुक्त (द्वितीय) अजीत कुमार सिंह, बी0एस0पाल परियोजना अधिकारी डूडा, श्रम विभाग, जिला पूर्ति विभाग, चिकित्सा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक के अतिरिक्त अन्य बैंकों के जिला समन्वयक, जनपद स्तरीय विभाग के कर्मचारी, डूडा के कर्मचारी, पीएम स्वनिधि के वेण्डर एवं उनके परिवार के द्वारा प्रतिभाग किया गया।