विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर बरेली जनपद के मानव चिकित्सकों एवं संस्थान के पशु चिकित्साविदों को सम्बोधित करते हुए प्रो. कटोच ने कहा कि अगर हम उत्तम स्वास्थ्य चाहते हैं तो हमें परजीवी रोग, विषाणुजनित रोग, जीवाणु रोग, खाद्य जनित रोगों पर ध्यान रखते हुये नियंत्रण रखना होगा तभी मानव एवं पशु उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त कर सकता है। उन्होंने युवा वैज्ञानिकों एवं चिकित्साविदों का आवह्नन किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लक्ष्य हासिल करने के लिये स्वयं को तैयार रखें उन्होंने पशुओं से मनुष्यों में फैलने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों के बारे में संक्षित्प में प्रकाश डाला।
केन्द्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान के निदेशक डा. जगमोहन कटारिया ने कहा कि विश्व पशुचिकित्सा दिवस प्रत्येक वर्ष अप्रैल माह के अंतिम शनिवार को मनाया जाता है। संस्थान के पाॅलीक्लनिक के प्रभारी डा. अमरपाल ने बताया कि विश्व पशुचिकित्सा दिवस के अवसर पर प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक 235 पशुओं का दंत एवं हृदय परीक्षण किया गया तथा रेबीज के टीके लगाये गये। विश्व पशु चिकित्सा दिवस में विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन में वीरबैक एनीमल हैल्थ, मुम्बई, पेडीग्रीः मार्स इण्डटरनेशनल, प्राइवेट लिमिटेड, हैदराबाद, इण्टास एनीमल हैल्थ, अहमदाबाद, वैलकाॅन एनीमल हैल्थ, मुम्बई तथा रोटरी क्लब बरेली का सहयोग रहा।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डा. मुजम्मल हक ने बताया कि विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर फोटोग्राफी, पेंटिग, रंगोली एवं क्लीनिकल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिनमें संस्थान के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। फोटोग्राफी में डा. दीपा सिंह-प्रथम, डा. शाहिल गाहीलान-द्वितीय एवं डा. तनुशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेंटिग प्रतियोगिता में डा. पूर्णिमा सिंह-प्रथम, डा. प्रणीति बेहरा-द्वितीय एवं डा. श्याम कुमार तृतीय स्थान पर रहे। रंगोली प्रतियोगिता में डा. कल्पना-प्रथम, डा. श्याम कुमार एवं डा. अंजलि-द्वितीय स्थान पर रहे। विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गये।
कार्यक्रम का संचालन निदेशक के वैज्ञानिक सलाहकार डा. सत्यवीर सिंह मलिक ने किया। कार्यक्रम मेंएसआरएमएस मेडिकल कालेज, रूहेलखण्ड मेडिकल कालेज के चिकित्साविद तथा संस्थान के सभी संयुक्त निदेशकगण, विभागाध्यक्ष एवं छात्र उपस्थित रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…