अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण,बरेली,विश्व हिन्दू परिषद,

सचिन श्याम भारतीय, बरेली। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण देश के 5 लाख गांवों के 13 करोड़ हिन्दू परिवारों के निधि समर्पण से किया जाएगा। यह राम मंदिर का निर्माण वस्तुतः राष्ट्र मंदिर का निर्माण है। इसलिए इसमें समग्र राष्ट्रप्रेमियों से निधि संग्रह किया जाएगा। यह बात यहां सिविल लाइन स्थित संघ कार्यालय केशवकुन्ज में पत्रकारों से बातचीत के दौरान विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय प्रबंध समिति के सदस्य दिनेश जी ने कही।

उन्होंने कहा कि जैसे त्रेतायुग में राम सेतु के निर्माण में वानर-भालू, गिलहरी समेत प्रत्येक भक्त ने योगदान किया था, उसी प्रकार राम मंदिर के निर्माण में भी सभी का योगदान रहेगा। हम सब राम मंदिर निर्माण की गिलहरियां हैं।

संघ के अन्तरराष्ट्रीय प्रचारक और विहिप के पहले संगठन मंत्री रहे दिनेश ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए धन एकत्रीकरण कार्य को निधि समर्पण का नाम दिया गया है। इसका कारण ये कि यह एकत्र धन प्रभु श्रीराम के कार्य के लिए है और जो वस्तु प्रभु के निमित्त होती है वह समर्पण ही होती है। ईश्वर के प्रति समर्पण ही किया जाता है। चाहे धन हो या मन हो।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि राम सभी के हैं और सब राम के। इसलिए सभी जाति-धर्म, सम्प्रदाय, सभी पार्टियों, भिखारी से लेकर उद्योगपति तक सभी का सहयोग राम मंदिर के निर्माण के लिए लिया जाएगा।

दो साल में बनेगा मंदिर का गर्भगृह

विहिप नेता ने बताया कि दो साल में मंदिर का गर्भगृह और ऊपरी मंजिल बनकर तैयार हो जाएगी। दो साल में ही भक्त प्रभुश्रीराम के दर्शन उनके मंदिर में कर सकेंगे। कहा कि इसके बाद दूसरी और तीसरी मंजिल समेत सम्पूर्ण राम मंदिर के निर्माण में समय लगेगा।

उन्होंने बताया कि 64 एकड़ में बनने वाले राम मंदिर में इसके लिए अब तक किये गये 4 लाख से अधिक वलिदानों का इतिहास भी दिखाया जाएगा। साथ ही मंदिर परिसर की दीवारों पर रामलीला को उकेरा जाएगा और विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध रामायण की प्रतियों का संग्रहालय भी निर्मित किया जाएगा। इससे राम की व्यापकता लोग समझ सकें।

बताया कि निधि समर्पण अभियान 15 जनवरी से प्रारम्भ होगा और धीरे-धीरे भारत वर्ष के 5 लाख गांवों के 13 करोड़ हिन्दू परिवारों तक पहुंचने के बाद पूर्ण होगा।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर आरएसएस के महानगर कार्यवाह अतुल खण्डेलवाल, बरेली के अभियान प्रमुख अनुराग अग्रवाल, विहिप नेता पवन अरोड़ा, आशु अग्रवाल आदि समेत बड़ी संख्या में विहिप और संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

By vandna

error: Content is protected !!