Bareilly News

अयोध्या के राम मंदिर में 5 लाख गांवों के 13 करोड़ हिन्दू परिवार करेंगे निधि समर्पण : दिनेश जी

सचिन श्याम भारतीय, बरेली। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण देश के 5 लाख गांवों के 13 करोड़ हिन्दू परिवारों के निधि समर्पण से किया जाएगा। यह राम मंदिर का निर्माण वस्तुतः राष्ट्र मंदिर का निर्माण है। इसलिए इसमें समग्र राष्ट्रप्रेमियों से निधि संग्रह किया जाएगा। यह बात यहां सिविल लाइन स्थित संघ कार्यालय केशवकुन्ज में पत्रकारों से बातचीत के दौरान विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय प्रबंध समिति के सदस्य दिनेश जी ने कही।

उन्होंने कहा कि जैसे त्रेतायुग में राम सेतु के निर्माण में वानर-भालू, गिलहरी समेत प्रत्येक भक्त ने योगदान किया था, उसी प्रकार राम मंदिर के निर्माण में भी सभी का योगदान रहेगा। हम सब राम मंदिर निर्माण की गिलहरियां हैं।

संघ के अन्तरराष्ट्रीय प्रचारक और विहिप के पहले संगठन मंत्री रहे दिनेश ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए धन एकत्रीकरण कार्य को निधि समर्पण का नाम दिया गया है। इसका कारण ये कि यह एकत्र धन प्रभु श्रीराम के कार्य के लिए है और जो वस्तु प्रभु के निमित्त होती है वह समर्पण ही होती है। ईश्वर के प्रति समर्पण ही किया जाता है। चाहे धन हो या मन हो।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि राम सभी के हैं और सब राम के। इसलिए सभी जाति-धर्म, सम्प्रदाय, सभी पार्टियों, भिखारी से लेकर उद्योगपति तक सभी का सहयोग राम मंदिर के निर्माण के लिए लिया जाएगा।

दो साल में बनेगा मंदिर का गर्भगृह

विहिप नेता ने बताया कि दो साल में मंदिर का गर्भगृह और ऊपरी मंजिल बनकर तैयार हो जाएगी। दो साल में ही भक्त प्रभुश्रीराम के दर्शन उनके मंदिर में कर सकेंगे। कहा कि इसके बाद दूसरी और तीसरी मंजिल समेत सम्पूर्ण राम मंदिर के निर्माण में समय लगेगा।

उन्होंने बताया कि 64 एकड़ में बनने वाले राम मंदिर में इसके लिए अब तक किये गये 4 लाख से अधिक वलिदानों का इतिहास भी दिखाया जाएगा। साथ ही मंदिर परिसर की दीवारों पर रामलीला को उकेरा जाएगा और विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध रामायण की प्रतियों का संग्रहालय भी निर्मित किया जाएगा। इससे राम की व्यापकता लोग समझ सकें।

बताया कि निधि समर्पण अभियान 15 जनवरी से प्रारम्भ होगा और धीरे-धीरे भारत वर्ष के 5 लाख गांवों के 13 करोड़ हिन्दू परिवारों तक पहुंचने के बाद पूर्ण होगा।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर आरएसएस के महानगर कार्यवाह अतुल खण्डेलवाल, बरेली के अभियान प्रमुख अनुराग अग्रवाल, विहिप नेता पवन अरोड़ा, आशु अग्रवाल आदि समेत बड़ी संख्या में विहिप और संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago