Bareilly News

करोड़ों के घोटाले के आरोप में बरेली कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी के उपाध्यक्ष गिरफ्तार, सचिव समेत 14 आरोपियों के घरों पर भी दबिश

बरेली। बरेली कॉलेज में एक ही टेंडर पर करोड़ों की बिल्डिंग बनवाने के मामले में क्राइम ब्रांच ने सोमवार को आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी की। क्राइम ब्रांच ने मैनेजमेंट कमेटी के उपाध्यक्ष काजी अलीमुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही बरेली कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी के सचिव, प्राचार्य, पूर्व प्राचार्य और प्रॉक्टर समेत 14 आरोपियों के घर पर भी दबिश दी लेकिन वे नहीं मिले। यह कार्रवाई वर्ष 2018 में दर्ज एफआईआर की लंबी जांच के बाद की गई है। पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई की पुष्टि प्रेस नोट के जरिये की है। काजी अलीमुद्दीन को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

बरेली कॉलेज में बड़े पैमाने पर घपलों-घोटालों की शिकायतों के बाद तत्कालीन मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद के निर्देश पर क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेश प्रकाश ने थाना बारादरी में 7 दिसंबर 2018 को मैनेजमेंट कमेटी के खिलाफ धोखाधड़ी, गबन, जालसाजी के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे की विवेचना बारादरी थाने से क्राइम ब्रांच ट्रांसफर कर दी गई। विवेचना के दौरान क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह कटियार ने पाया कि दो करोड़ से ज्यादा के काम बिना टेंडर कराये गए। सेल्फ फाइनेंस विभागों में वित्तीय अनियमितता कर बिलों का भुगतान किया गया। तमाम गड़बड़ियां सामने आई थीं। कॉलेज का पांच साल का रिकॉर्ड खंगाला गया। विवेचना में आरोप सही पाये गए। इसके बाद इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह कटियार ने बरेली कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य काजी कलीमुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया।

14 लोगों के घरों पर दी दबिश

इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच ने बरेली कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी के सचिव, पूर्व प्राचार्य सोमेश यादव, पूर्व प्राचार्य डॉ. अजय शर्मा, ठेकेदार मसूद समेत करीब 14 लोगों के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। सोमवार को पुलिस सबके घरों पर पहुंची। इनमें काजी अलीमुद्दीन को हिरासत में ले लिया गया। सचिव देवमूर्त‍ि, पूर्व प्राचार्यों, पूर्व चीफ प्रॉक्‍टर डॉ. अजय शर्मा, तत्कालीन स्थापना प्रभारी डॉ. अनुराग मोहन जो कि अब प्राचार्य हैं, के घरों पर भी पुलिस पहुंची लेकिन वे नहीं मिले। बताया जा रहा है कि कई आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए इलाहाबाद निकल गए जिससे कि हाईकोर्ट से जमानत करा सकें।

क्राइम ब्रांच सुरेंद्र सिंह कटियार ने बताया कि जांच में सामने आया है कि बगैर टेंडर निर्माण कराये गए। एक ही टेंडर पर करोड़ों के काम करवा दिए। चार से पांच करोड़ के निर्माण कार्यों में अनियमितता रही। एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की तलाश की जा रही है।

gajendra tripathi

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

2 hours ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

3 hours ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

8 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

21 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

22 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

22 hours ago