#बरेली,#BareillyLive. #छत्तीसगढ़, सम्पर्क क्रान्ति ट्रेन के एसी-2 कोच से चोरी,

बरेली@BareillyLive. छत्तीसगढ़ से लौटते समय सम्पर्क क्रान्ति ट्रेन के एसी-2 कोच से बरेली के निवासी दम्पति के लाखों के जेवर और नकदी से भरा बैग चोरी कर लिया गया। पुलिस में रिपोर्ट कराने के बाद केवल आश्वासन ही मिला है। ऑनलाइन की गयी शिकायत को बिना कोई समाधान दिये बंद कर दिया गया है। दम्पति ने प्रधानमंत्री, रेलमंत्री, पुलिस महानिदेशक से कार्रवाई की मांग करते हुए चोरी गया सामान बरामद कराने की गुहार लगायी है।

घटनाक्रम के अनुसार बरेली निवासी शिक्षिका पारुल चन्द्रा अपने पति आशीष एवं बच्चों के साथ किसी पारिवारिक विवाह समारोह में छत्तीसगढ़ गयीं थीं। बीती एक फरवरी को वह सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस ट्रेन के एसी सेकेण्ड क्लास के कोच में यात्रा करते हुए बरेली लौट रही थीं। रात करीब ढाई बजे से पांच बजे के बीच कहीं चोरों ने उनका गहनों और नकदी से भरा बैग चुरा लिया।

निजामुद्दीन जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज

पारुल ने बताया कि ढाई बजे तक वे लोग जाग रहे थे। इसके बाद उनकी आंख लग गयी। सुबह पांच बजे के करीब जब उनकी आंख खुली तो उनका बैग गायब था। रेलवे के कोच सहायक, बगल की सीट पर सो रहे टीटीई से पूछा लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। कोच में सुरक्षा गार्ड था ही नहीं। उन्होंने दिल्ली के निजामुद्दीन पहुंचकर जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी।

पारुल ने बताया कि वहां हम लोग अकेले नहीं थे। कई महिलाएं थीं जो मेरी तरह की शिकायत दर्ज कराने आयी हुईं थीं। वे अलग-अलग कई ट्रेनों से थीं। पुलिस ने किसी तरह रिपोर्ट जो दर्ज की लेकिन अभी तक कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गयी। पारुल के अनुसार पुलिस का कहना है कि कोच में सीसीटीवी कैमरा नहीं है। तीन घण्टे के रात के सफर के बीच की घटना में अपराधी को पकड़ा बहुत मुश्किल है।

इसके बाद इन्होंने ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज करायी। तो फोन तो कई आये, कार्रवाई करते हैं के आश्वासन से साथ लेकिन शिकायत को बंद कर दिया, बिना कोई समाधान दिये।

ये सामान गया चोरी

सोने के कुण्डल, सोने की तीन अंगूठी, चांदी की पायल, पचास हजार रुपये नकद, साथ में एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, विवाह से सगुन में मिले रुपये आदि के लिफाफे आदि। इसमें सोने के आभूषण करीब साढ़े चार तोले के थे। कुल मिलाकर साढ़े पांच लाख रुपये से अधिक का सामान एवं आवश्यक कागजात से भरा बैग चोरी चला गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!