कोरोना Breaking, बरेली जिले में मिले 26 कोरोना पॉजिटिव, कोरोना पॉजिटिव केस,

बरेली। बरेली जिले में बुधवार को एक ही दिन में कोरोना वायरस के 44 नमूनों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिले में यह एक दिन में कोरोना वायरस के नए मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। इस खबर से लोग सहमे हुए थे कि गुरुवार को वायरल हुए 2 मिनट 27 सेकेंड के एक वीडियो ने उन्हें दहशत में डाल दिया। इस वीडियो में 25 सदस्यों के परिवार वाले एक युवक ने इलाज के लिए शासन-प्रशासन से गुहार लगाई है।

इस वीडियो में नजर आ रहे शहर की पाश कालोनी में रहने वाले युवक का कहना है कि उसके पिता की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। घर के सभी सदस्य उनके साथ रह रहे थे और अब इन सभी की हालत बिगड़ने लगी है। युवक ने घर के सभी सदस्यों का टेस्ट कराकर इलाज करने की गुहार लगाई है। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस परिवार के सभी सदस्यों की जांच कर इलाज कराने की बात कही है।  

इस वीडियो में कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम और इलाज की सुविधा को लेकर किए जाने वाले दावों पर सवालिया निशान लगाए गए हैं। दरअसल वीडियो वायरल करने वाले युवक का कहना है कि उसके पिताजी को सात दिन से कोरोना वायरस संक्रमण था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें एसआरएमएस में भर्ती कराया गया है। उसके बाद से परिवार के सभी सदस्यों की तबियत बिगड़ने लगी है। वीडियो में आरोप लगाया गया है कि कि कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने उनके घर को ना तो सैनिटाइज कराया और ना ही कोई अन्य सुविधा प्रदान की है। घर के सभी सदस्यों की तबियत बिगड़ रही है पर अभी तक किसी की भी कोई जांच नहीं कराई गई है।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. रंजन गौतम का कहना है कि इस परिवार के बारे में जानकारी मिली है। परिवार को सभी सदस्यों का कोरोना वायरस टेस्ट कराया जाएगा।

 
error: Content is protected !!