बरेली। थाना सी.बी.गंज क्षेत्र के ग्राम बंडिया में मीट की दुकान खुलने का गांवं के लोगों में रोष व्याप्त है। गांव के लोगों ने बड़ी संख्या में पहुंचकरं वित्त राज्यमंत्री संतोष गंगवार एवं शहर विधायक डॉ. अरूण कुमार से मिलकर दुकान तत्काल बंद कराने की मांग की।
इसके बाद ये सभी ग्रामीण राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन के बैनर तले जिलाधिकारी से मिले और उन्हें मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में गांव में खुली मीट की दुकान को बंद कराने की मांग की गयी है। इसी बीच शहर विधायक ने भी पत्र लिखकर डीएम से मीट की दुकान बंद कराने को कहा है।
इस अवसर पर ’राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन’ के प्रदेश महासचिव रतन शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सौरभ शर्मा, राम किशोर शर्मा, नरेश पाल सिंह राजपूत, शंकर लाल राजपूत, कढ़ेराम राजपूत, प्रदीप शुक्ला और सचिन श्याम भारतीय समेत अनेक लोग मौजूद रहे।