नयी दिल्ली : पत्रकारों की अग्रणी संस्था इंडियन एसोसियशन ऑफ प्रेस-एन-मीडियामैन का आज गुरुवार को वर्चुअल रूप से ‘होली मंगल मिलन’ आयोजित किया गया जिसमें पत्रकारों ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं। मुख्य वक्ता अखिल भारतीय समाचार पत्र एसोसियशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश चन्द्र शुक्ल ने कहा कि पत्रकारों के हितों के लिए निरंतर कार्य करने की आवश्यकता है क्योंकि पत्रकार जितनी स्वतंत्रता के साथ अपना कार्य कर सकेंगे वह उतना ही स्वस्थ लोकतंत्र के लिए हितकर है।
एसोसियशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन सहयोगी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में देशभर के पत्रकारों और मीडियाकर्मियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकारों को जीवन-स्वास्थ्य बीमा दिए जाने की शीघ्र की आवश्यकता है। पिछले दो वर्षों में हमने अनेक पत्रकार साथियों को खोया है। अगर पत्रकारों को सभी आवश्यक सुविधाएं और स्वतंत्रता मिले तो वे बेहतर सेवाएं दे सकेंगे। पवन सहयोगी ने समाचार संकलन में सरकारों द्वारा परोक्ष-अपरोक्ष रूप से अवरोध पैदा किये जाने पर भी चिन्ता व्यक्त की।
वर्चुअल मीटिंग का सफल संचालन संस्था के राष्ट्रीय महासचिव नरेन्द्र शर्मा परवाना ने किया। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के हितों के लिए हमारी एसोसियशन निरंतर कार्य कर रही है। हमने जम्मू-कश्मीर, उत्तराखण्ड, हिमाचल प्रदेश आदि के पत्रकारों से सम्पर्क कर वहां की स्थिति को जानने की कोशिश की है। पत्रकारों की समस्याओं का हम गहराई से अध्ययन कर संबंधित संस्थानों को जल्द अवगत करायेंगे।
वर्चुअल मीटिंग में एसोसियशन के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष जेके मिश्रा, मथुरा से किशोर स्वर्ण इसरानी आदि ने भी अपने विचार रखें।