BareillyLive : विष्णु इंटर कॉलेज के छात्रों ने परीक्षा पे चर्चा पर सभी कक्षा अध्यापको के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन कराया और प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम की सराहना की, छात्र यश चंद्र ने कहा हमारे देश के आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने छात्रों के मन की बात का जो कार्यक्रम टीवी के माध्यम से चलाया है उससे हम पूर्ण सहमत हैं। बोर्ड की परीक्षा से पहले परीक्षा पे चर्चा का कार्यक्रम हुआ बहुत अच्छा लगा लेकिन नेट की समस्या अवरोधक रही। व्यावसायिक शिक्षक प्रवीन कुमार शर्मा ने कहा छात्रों को समय-समय पर सरकारी योजनाओं का तथा तकनीकी शिक्षा का छात्रों को ज्ञान कराया जाता है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य शरद कांत शर्मा ने कहा कि विद्यालय में कक्षा अध्यापक के माध्यम से पूर्ण रजिस्ट्रेशन परीक्षा पे चर्चा पर कर दिए गये हैं । प्रधानाचार्य जी ने कहा मैंने अपनी स्वयं खुद एक वीडियो क्लिप परीक्षा पे चर्चा में बनाकर भेजी है। कार्यक्रम में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य अरविंद कुमार, डां हरिमोहन भारद्वाज, सुशील कुमार शर्मा, सर्वेश कुमार पांडे, एवम छात्र यशपाल, समीर गंगवार, सुधांशु सिंह, कृष वर्मा, जतिन, अंश राजपूत आदि अपने सर्टिफिकेट के साथ उपस्थित रहे। कार्यक्रम जिला इको क्लब प्रभारी एवम जिला विज्ञान क्लब के संयोजक देवेंद्र कुमार ने सभी छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।

error: Content is protected !!