Bareillylive : विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के 60 वर्ष पूरे होने पर, स्थापना दिवस को षष्ठी पूर्ति वर्ष के रूप में शिवाजी नगर प्रखण्ड में मनाया गया, जिसमें मुख्य वक्ता यशपाल सिंह, क्षेत्रीय धर्म प्रसार प्रमुख रहे। यशपाल सिंह ने कहा कि हिन्दू समाज अब एकजुट हो रहा इसीलिए कई राजनीतिक पार्टियों की चिंता बढ़ गई है और वो हिंदुओं को तोड़ने का प्रयास कर रही है, हिंदुओं को सावधान रहकर एकजुटता बनाये रखनी होगी। समाज में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं से संपर्क करें, आप की हर प्रकार से सहायता की जाएगी। बहुत जल्द ही हिन्दू समाज को कृष्ण जन्मभूमि के बारे में शुभ समाचार प्राप्त होने बाला है, इसीलिए हमें अपना मन तैयार करना होगा।
हिन्दू एकत्रीकरण में लगभग 150 की संख्या रही, कार्यक्रम में विभाग संगठन मंत्री देवेंन्द्र सिंह सोम, आशु अग्रवाल, नीरज चौरसिया, राजकुमार राजपूत, दिव्य चतुर्वेदी, नीरू भारद्वाज, संजय शुक्ला, जितेंद्र कश्यप, मणिकांत शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।

error: Content is protected !!