BareillyLive : पूरे देश में इस समय स्वच्छता अभियान चल रहा है इसी कड़ी में गंगा समग्र ब्रज प्रांत के आह्वान पर गंगा समग्र बरेली महानगर एवं जिला बरेली की टीम द्वारा कल रविवार को शिव मंदिर एकतानगर पार्क बरेली में गंगा समग्र के सभी स्वयंसेवकों ने साथ मिलकर स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान किया। जिसमें स्वच्छता कार्यक्रम संयोजक एवं महानगर संयोजक गंगा समग्र बरेली अखिलेश सिंह के मार्गदर्शन में तथा विशिष्ट अतिथि गंगा समग्र के प्रांतीय सदस्य अमित शर्मा, मुख्य अतिथि प्रांतीय सदस्य गीता सिंह के द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम के तहत शिव मंदिर एकता नगर पार्क बरेली को गंगा समग्र महानगर एवं ज़िला की टीम ने स्वच्छ किया और लोगों को स्वच्छता के बारे में जानकारी दी।

मंदिर में दीपावली के समय मूर्तियों को मंदिर में एक स्थान पर रखने की व्यवस्था करने की चर्चा हुई अक्सर लोग मूर्तियों को गंगा में डालते हैं उसके लिए सही तरीक़े से एक स्थान पर एकत्र करने की योजना बनी। भविष्य में रामगंगा पर भी स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा इसकी भी जानकारी दी गयी।

साथ ही 7-8 अक्टूबर दिन शनिवार और रविवार को होने वाली प्रांतीय बैठक की जानकारी भी कार्यकर्ताओं को दी गई जो कि हाथरस में होगी। जिला संयोजक सोमेन्द्र गंगवार, गंगा समग्र के विवेक जी, कीर्ति जी शन्नो जी, विनीता जी, कुलदीप जी, बिजेन्द जी, संजीव जी, सुमित जी, कपिल जी आदि स्वयंसेवकों ने श्रमदान किया। गंगा माँ पर गीत गीता सिंह ने सुनाया।

error: Content is protected !!