BareillyLive : खंडेलवाल कॉलेज बरेली में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत स्वमसेवको ने ग्राम अड़ूपुरा में भारत सरकार द्वारा निर्धारित विषय कौशल विकास हेतु युवा पर विभिन्न कौशल विकास योजनाओं के प्रचार एवं प्रसार हेतु *कुशल बने देश अपना यही है देश का सपना* स्लोगन के साथ जागरूकता रैली निकाली व घर घर जाकर ग्रामीणों की मुख्य समस्याओं को जानने का प्रयास किया। शिविर के दूसरे सत्र में बौद्धिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत समाजसेवी श्री अनूप अग्रवाल जी के द्वारा ‘कौशल विकास’ पर चर्चा की गई। शाम को स्वमसेवको ने क्राफ्ट वर्क के अंतर्गत हस्तनिर्मित बैग , फ़ोटो फ्रेम , वाल हैंगिंग, बुके, कार्ड आदि बनाकर अपनी सृजनात्मकता का परिचय दिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु महाविद्यालय के प्रवंध निदेशक डॉ0 विनय खंडेलवाल , महानिदेशक डॉ0 अमरेश कुमार व प्राचार्य डॉ0 आर0के0सिंह जी ने सभी स्वमसेवको को आशीष प्रदान किया। तदुपरांत सायंकालीन बैठक में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत स्वमसेवको ने प्रेरणादायक गीत, प्रेरक प्रसंग, कविता आदि प्रस्तुत किया व कार्यक्रम अधिकारी सविता सक्सेना के निर्देशन में शिविर के अगले दिन के कार्यक्रमों पर विचार विमर्श कर रूपरेखा तैयार की गई। दिन का समापन लक्ष्य गीत के साथ हुआ।

error: Content is protected !!