छात्र-छात्राओ को बताया गया कि उनके पडोस, गॉव में भी कोई वोटर बनने से छूटा है तो उसका भी फार्म भरवाकर पंजीकरण करा दें। जो मतदाता कही चले गये या किसी की मृत्यु हो गई हो तो उनके नाम काटने हेतु फार्म सात भरें। वोटर लिस्ट में किसी प्रकार का संशोधन कराने के लिए फार्म 8 भरें तथा एक ही विधान सभा क्षेत्र में पोलिंग बूथ परिवर्तन हेतु फार्म 8 ए भरें। म
तदाता पुनरीक्षण हेतु आनलाइन भी आवेदन किया जा सकता है। कालेज में लगे इस विशेष मतदाता पंजीकरण शिविर में 50 नये व्यक्तियों के नाम जोडने हेतु फार्म प्राप्त होकर उनकी जॉच भी कर ली गई थी इसके अतिरिक्त अन्य पोलिंग बूथों से सम्बन्धित क्षेत्र के लगभग 150 छात्र,छात्राओं के फार्म भरे जा चुके थे जो सम्बन्धित एआरओ के यहॉ जॉच पडताल हेतु भेजे जायेंगे। अर्ह व्यक्ति के वोटर बनने का यह अवसर है। बरेली कालेज में चार बूथ संख्या 183, 184, 185 व 186 लगते हैं।
कार्यक्रम में उपनिदेशक सूचना एसके दुबे, तहसीलदार मो. खालिद अंजुम, अधिशासी अधिकारी, आईवीआरआई फिरोज खान ने भी अर्ह लोगों को मतदाता बनने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर कालेज के उप प्राचार्य डा. अजय कुमार शर्मा, डीएसडब्लू डा. पीके अग्रवाल, चीफ प्रॉक्टर डा. एसपी मौर्य, उपचीफ प्रॉक्टर डा. डीआर यादव, एनसीसी से डा. पीके वर्मा आदि सहित कालेज के छात्र,छात्राएं उपस्थित थी।
एडीएम एसपी सिंह ने बताया कि डिग्री कालेजों, मेडिकल कालेजों, इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट कालेजों आदि ऐसी सभी कालेजों जहॉ 01 जनवरीद को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले उम्र के छात्र-छात्राओं के पढ़ते होने की सम्भावना है, उन्हे विशेष पत्र भेजा जा रहा है कि वह अपने यहॉ परीक्षण करा ले कि कोई अर्ह छात्र-छात्रा मतदाता पंजीकरण कराने से वंचित न रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…