आंवला (बरेली)। अंततः आलमपुर जाफराबाद की ब्लॉक प्रमुखी भाजपा के पास आ ही गयी। रविवार को लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर हुए मतदान में कुल 112 बीडीसी सदस्यों में से 90 ने वोट डाला। इनमें से 87 वोट अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में पड़े और दो विपक्ष में तथा एक वोट निरस्त हुआ। शेष 22 सदस्यों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया। शाम करीब चार बजे एसडीएम आंवला विशुराजा ने मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा की।
घटनाक्रम के अनुसार आलमपुर जाफराबाद की ब्लॉक प्रमुखी के लिए अविश्वास प्रस्ताव पर आज रविवार को दोपहर साढ़े बारह बजे तमाम गहमा-गहमी के बीच मतदान शुरू हुआ। ब्लॉक प्रमुख आदेश यादव ने मतदान प्रक्रिया का बहिष्कार कर दिया और सभागार से बाहर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जा बैठे। इससे पूर्व उन्होंने चुनाव अधिकारी एसडीएम आंवला विशुराजा को हाईकोर्ट का स्टे होने के की बात कही। इस पर एसडीएम ने स्थगनादेश दिखाने को कहा लेकिन आदेश स्थागनादेश नहीं दिखा सके।
बता दें कि आंवला तहसील के रामनगर और मझगवां में जीत के बाद आलमपुर जाफराबाद में भी अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया था। इस पर जिलाधिकारी ने 6 जनवरी की तारीख नियत की थी। इस बीच 4 जनवरी को ब्लॉक प्रमुख आदेश यादव इलाहाबाद हाईकोर्ट चले गये थे। लेकिन वहां से उन्हें क्या राहत मिली यह स्पष्ट नहीं हो सका है।
अलबत्ता उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को एक नोटरी शपथ पत्र देकर कहा है कि 4 जनवरी को इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 6 जनवरी को प्रस्तावित अविश्वास प्रस्ताव की कार्यवाही को घोषित नहीं किया जाए। इस पर उपजिलाधिकारी आंवला विशुराजा ने उनसे स्टे ऑर्डर यानि स्थगनादेश दिखाने की बात कही। लेकिन वह केवल दायर की गयी रिट यानी वाद की कॉपी और अपना शपथ पत्र ही दिखा सके।
इसी गहमागहमी के बीच भाजपा के कुछ लोग ब्लॉक परिसर में एकत्र हो गये तो आदेश यादव इसे सत्ता का दुरुपयोग बताने लगे। कहा कि जो बीडीसी सदस्य नहीं है वह ब्लॉक में नहीं आ सकता। इसी बीच करीब साढ़े बारह बजे अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान प्रक्रिया शुरू करा दी गयी। इसके कुछ देरी बाद आदेश यादव सभागार से उठकर बाहर आ गये। बोले- मैं इस मतदान का बहिष्कार करता हूं। यह पूरी तरह सत्ता का दुरुपयोग है।
गौरतलब है कि कल शनिवार को आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने भी आलमपुर जाफराबाद के बीडीसी सदस्यों से सम्पर्क किया था। उन्होंने 80 से अधिक सदस्यों के साथ एक ग्रुप फोटो भी खिंचवायी थी। इसे सोशल मीडिया पर शेयर भी किया गया था।
इस दौरान ब्लॉक परिसर में समाजवार्दी के नेता और आदेश यादव के पिता रामबाग सिंह यादव अपने समर्थकों के साथ मौजूद रहे। भाजपा की ओर से नगर पालिकाध्यक्ष संजीव सक्सेना, युवा नेता यशवंत सिंह, के.पी. सिंह, सुरेश बाबू पाण्डेय समेत अनेक नेता मौजूद रहे।
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…
Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…
Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ…
Bareillylive : जनहित एवं स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा…
Bareillylive : अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विशाल व भव्य शोभायात्रा…