बरेली। नाथ नगरी से दिल्ली की उड़ान भरने के लिए तारीख का ऐलान हो गया है। अगले महीने यानी मार्च की 8 तारीख से बरेली के लोगों के लिए हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। फ्लाइट की यह खिदमत सप्ताह में चार दिन उपलब्ध रहेगी।
उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने बुधवार को हवाई सेवा को लेकर सारी अटकलों पर विराम लगा दिया। उन्होंने ऐलान किया कि राज्य का आठवां सबसे बड़ा महानगर और भारत का 50वां सबसे बड़ा शहर बरेली मार्च के पहले सप्ताह में हवाई सेवाओं से जुड़ जाएगा।
बरेली से यह हवाई सेवा बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को उपलब्ध रहेगी। इसके लिए एलायंस एयर (एयर इंडिया) ने पूरी तैयारी कर ली है और फ्लाइट का शेड्यूल भी जारी कर दिया है।
केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत बरेली में एयरपोर्ट का निर्माण कराया गया है। इसका 2019 में उदघाटन भी हो चुका है। एलायंस एयर बरेली एयरपोर्ट से जल्द ही अन्य शहरों के लिए भी उड़ान शुरू करेगी। एयरपोर्ट के डायरेक्टर राजीव कुलश्रेष्ठ के मुताबिक 8 मार्च को वीआईपी फ्लाइट पैसेंजर्स को लेकर दिल्ली से बरेली आएगी। 10 मार्च से सप्ताह में चार दिन फ्लाइट का शेड्यूल हो जाएगा।
उत्तर प्रदेश के तमाम महत्वपूर्ण शहरों में एयरपोर्ट का निर्माण कराने के साथ ही हवाई सेवाएं शुरू करने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इसी के अनुरूप केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत बरेली एयरपोर्ट का निर्माण कराया गया है। एलायंस एयर द्वारा दिल्ली के लिए हवाई उड़ान शुरू किए जाने का लाभ बरेली के लोगों, व्यापारियों और उद्योगों से जुड़े लोगों को मिलेगा। दिल्ली के बाद जल्द ही देश के अन्य महत्वपूर्ण शहरों के लिए भी हवाई सेवाएं शुरू होंगी।
Bareillylive : 21वीं वाहिनी एनसीसी बरेली के तत्वाधान में एनसीसी डे के उपलक्ष में शुक्रवार…
Bareillylive : जिले के कैंट थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की…
BareillyLive : विगत कई वर्षों के बाद एक बार पुनः श्री श्याम सहारा सेवा समिति,…
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…