BareillyLive : बरेली स्मार्ट सिटी लि0 के अन्तर्गत Freedom to Cycle, walk and Run Campaign का आयोजन किया जा रहा है, इसी कड़ी में बरेली स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा प्रातः 10ः00 बजे आयुक्त महोदया की अध्यक्षता में walkathon का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य शहरवासियों को Sustainability के अनुरूप जीवनशैली में परिवर्तन लाने के लिए जागरूक करना है।
बरेली स्मार्ट सिटी लि0 के अन्तर्गत Freedom to Cycle, walk and Run Campaign का दिनांक 01.02.2023 से 17.03.2023 तक आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न प्रकार की Activities का आयोजन किया जायेगा। जिसके अन्तर्गत बरेली शहर के Leaders का चयन किया जाना है। चयनित Leaders द्वारा शहरवासियों को Sustainability के अनुरूप जीवनशैली में परिवर्तन लाने के लिए जागरूक किया जायेगा। उक्त क्रम में बरेली स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा प्रातः 10ः00 बजे आयुक्त महोदया की अध्यक्षता में walkathon का आयोजन किया गया एवं इस अवसर पर आयुक्त/अध्यक्ष, बी0एस0सी0एल0 द्वारा जनवासियों से ज्यादा से ज्यादा मात्रा में प्रतिभाग कर Campaign को सफल बनाने का अनुरोध किया गया। इसके साथ ही अपनी प्रतिदिन की कार्यशैली में विभिन्न गतिविधियां जैसे- Cycling, Walking एवं Runing को सम्मिलित करते हुए एक स्वस्थ्य जीवन शैली अपनाने का अनुरोध किया गया। इस walkathon का समापन नगर निगम में हुआ। जिसमें बरेली स्मार्ट सिटी लिमिटेड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (श्रीमती निधि गुप्ता वत्स), अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (श्री सुनील कुमार यादव), वरिष्ठ महाप्रंबन्धक (श्री बी0 के0 सिंह), कम्पनी सचिव (श्रीमती निधि अग्रवाल), नोडल अधिकारी (हृदय प्रकाश नारायण), सहायक अभियन्ता प्रथम (श्री सुशील कुमार सक्सेना), सहायक अभियन्ता द्वितीय (श्री शैलेन्द्र सिंह), सहायक अभियन्ता विद्युत, (श्री चन्दर कुमार) एवं सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहें।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…