लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण/चिकित्सा सुविधाओं को गति देने के लिए 59 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को 78 जिलों का नोडल अधिकारी बनाया गया है। ये सभी अधिकारी एसीएस, प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के हैं। योगी आदित्यनाथ सरकार ने शनिवार को यह फैसला लिया।
ये अधिकारी एक जिले में एक सप्ताह तक रुकेंगे। इस दौरान वे कोरोना संक्रमण की रोकथाम और सीएचसी-पीएचसी में ऑक्सीजन के अलाव बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने का कार्य करेंगे। ये अधिकारी सभी जिला प्रशासन के कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे और जिलों से वापस आकर शासन को अपनी रिपोर्ट सौपेंगे।
किसको मिली कहां की जिम्मेदारी
सुरेश चंद्रा – बरेली
टी वेंकटेश – अयोध्या
राजन शुक्ला – महाराजगंज
डिम्पल वर्मा – हरदोई
हेमंत राव – इटावा / औरैय्या
बीएल मीना – मुज़फ़्फ़रनगर / शामली
प्रभात सरंगी – एटा / हाथरस
सुधीर गर्ग- प्रतापगढ़
भुवनेश कुमार – जौनपुर
बी हेकाली झिमोमी – देवरिया