Bareillynews, बरेली, कोरोना से जंग, लॉकडाउन, coronavirus, lockdown in bareilly,‘सबकी रसोई’, sabki rasoi,

BareillyLive. बरेली। कोरोना (coronavirus) से जंग में लॉकडाउन की विषम परिस्थितियों में अनेक संस्थाएं जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने में जुटी हैं। इनमें से एक है सबकी रसोई। ‘सबकी रसोई’ के लोग भोजन पकाते हैं, फिर उसके पैकेट बनाकर गरीबों और जरूरतमंदों तक उसे पहुंचाते हैं लेकिन वितरण करते हुए फोटो नहीं खिंचाते। बड़ी संख्या में तैयार भोजन पैकेट्स के वितरण के लिए सबकी रसोई सिविल डिफेन्स के लोगों का सहयोग लेती है।

अपने नाम को चरितार्थ करती ‘सबकी रसोई’ सामान्य स्थिति में भी निरंतर सबको भोजन उपलब्ध कराती है। इसका उद्देश्य है कि किसी भी जाति या किसी भी धर्म का कोई व्यक्ति अपने शहर में भूखा न सोये। सिविल डिफेन्स यानि नागरिक सुरक्षा संगठन के कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर भोजन वितरण में सहभागी बन रहे हैं।

फोटो खिचवाकर स्वयं का प्रचार करने में दिलचस्पी नहीं

‘सबकी रसोई’ के कार्यकर्ता बड़े-बड़े डिब्बों में भोजन के पैकेट लेकर आते हैं जिन्हें जरूरतमंदों तक पहुंचाने का दायित्व सिविल डिफेंस के वार्डेन निभाते हैं। रोजाना की भांति आज शुक्रवार को भी सबकी रसोई की गाड़ी जिला पंचायत सभागार के सामने भोजन के पैकेट लेकर आयी। इस पर हौसला अफजाही के लिए उनके साथ एक फोटो खिचाने का निवेदन किया तो उन लोगों ने स्पष्ट मना कर दिया।

इसका कारण पूछने पर भोजन लेकर आये यशपाल कक्कड़ ने कहा कि यह कार्य हमारी दिनचर्या का हिस्सा है। फोटो खिचवाकर स्वयं का प्रचार करने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है। ‘सबकी रसोई’ के सभी लोग इसी सेवाभाव से कई वर्षों से अपने इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं। यशपाल कक्कड़ के ये वक्तव्य सुनकर वहां मौजूद सिविल डिफेंस के पोस्ट वार्डेन अनिल कुमार शर्मा, आलोक शंखधर, विशाल शर्मा, सुशील कुमार, अमित कुमार आदि ने सबकी रसोई संस्था के सभी कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया।

By vandna

error: Content is protected !!