सिविल लाइन डिवीजन की बैठक सम्पन्न
BareillyLive. बरेली सिविल डिफेन्स की सिविल लाइन डिवीजन की प्रभागीय बैठक शनिवार को सीतापुर आई हॉस्पिटल में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि चीफ वार्डन राजीव शर्मा और विशिष्ट अतिथि एडीसी प्रमोद डागर रहे। अध्यक्षता डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव ने की और संचालन उपप्रभागीय वार्डन उस्मान नियाज ने किया।
चीफ वार्डन राजीव शर्मा ने बीते माह के दौरान सिविल लाइन के वार्डनों द्वारा किये गये सामाजिक कार्यों के लिए सभी पोस्ट वार्डन की सराहना की। यातायात माह-सड़़क सुरक्षा जागरूकता हो या सीपीआर और फायर फाइटिंग का प्रशिक्षण, सभी में सिविल लाइन के वार्डनों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
एडीसी प्रमोद डागर ने रिक्त पदों पर तत्काल प्रथम प्राथमिकता के आधार पर नियुक्ति कराने को कहा। डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव ने बताया कि शीघ्र ही एक समारोह का आयोजन कर गत एक वर्ष में सिविल लाइन प्रभाग के उत्कृष्ट कार्य करने वाले वार्डनों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने प्रभाग के सभी वार्डन का उनकी सक्रियता के लिए आभार भी जताया।
बैठक में आइसीओ अनिल शर्मा, राजेन्द्र मोहन गर्ग, पोस्ट वार्डन आलोक शंखधर, अर्चना राजपूत, सुनील यादव, प्रवेश दीक्षित, विशाल रस्तोगी, राजेश पटेल, डा. सरताज, हर्ष अग्रवाल और मीडिया प्रभारी विशाल गुप्ता उपस्थित रहे।