Bareilly News

बरेली सिविल डिफेन्स के वार्डन्स ने निकाली तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के गीतों पर जमकर झूमे

BareillyLive. बरेली सिविल डिफेन्स के वार्डन्स के वार्डनों ने सोमवार को आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा के समापन पर इन स्वयंसेवकों ने देशभक्ति के गीतों पर जमकर डान्स किया। तिरंगा यात्रा को प्रदेश के वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

सिविल डिफेन्स की इस तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ कलेक्ट्रेट से हुआ। तिरंगा यात्रा को वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी शिवकान्त द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी (नगर ) डॉ राम दुलारे पांडेय, सीडीओ जग प्रवेश भी उपस्थित रहे। तिरंगा यात्रा कलेक्ट्रेट से प्रारम्भ होकर चौकी चौराहा, पटेल चौक होते हुए हिन्द सिनेमा के सामने पेट्रोल पम्प पर सम्पन्न हुई।

तिरंगा यात्रा में सबसे आगे एक बड़ा सा तिरंगा लेकर वार्डन चल रहे थे। इनके पीछे तिरंगे से सजा वाहन और साथ में देशभक्ति के तरानों की धुन बजाते बैण्ड चल रहा था। बैण्ड के पीछे हाथों में तिरंगे झण्डे लिये वार्डन चल रहे थे। ये वार्डन भारत माता की जय, वन्देमातरम्, हिन्दुस्तान जिन्दाबाद के जयघोष कर रहे थे।

इस तिरंगा यात्रा में वार्डनों में जोश भरते उपनियंत्रक राकेश मिश्र उत्साह से नारे लगवा रहे थे। साथ में चीफ वार्डन राजीव शर्मा, डिप्टी चीफ वार्डन दिनेश कटियार, एडीसी प्रमोद डागर, मोहम्मद खालिद, डिविजनल वार्डन दिनेश यादव, रंजीत वशिष्ठ, उस्मान नियाज़ समेत अनेक अधिकारी एवं पदाधिकारी चल रहे थे।

यात्रा के समापन पर सभी देशभक्ति के गीतों पर जमकर नृत्य किया। यहां उपनियंत्रक राकेश मिश्र ने कहा कि स्वतंत्रता हमें और जिम्मेदार बनने के लिए प्रेरित करती है। आजादी की वर्षगांठ पर होने वाले आयोजन भावी नागरिकों को संस्कारित करके देश के कुछ करने का जज्बा पैदा करते हैं।

चीफ वार्डन राजीव शर्मा ने कहा कि यह उत्सव हजारों क्रान्तिवीरों के बलिदान का परिणाम है। यह स्वतंत्रता अमूल्य है। हमें और आने वाली पीढ़ियों को भारत की आजादी को बरकरार रखने के लिए संकल्पित होना होगा। कहा कि देश की संप्रभुता और अखण्डता प्रत्येक भारतवासी के लिए प्रथम प्राथमिकता होनी चाहिए।\

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago