Bareilly News

नागरिक सुरक्षा कोर के वार्डनों ने ध्वजारोहण कर हाथ में मिट्टी लेकर ली शपथ

बरेली @bareillyLive. नागरिक सुरक्षा कोर के वार्डनों ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया। साथ ही हाथ में मिट्टी लेकर देश सेवा का संकल्प लिया और फिर रैली भी निकाली।

मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट कार्यालय पर आयोजित किया गया। यहां ध्वजारोहण के बाद वार्डनों को सम्बोधित करते हुए उपनियंत्रक राकेश मिश्र ने कहा कि आज देश के लिए जीने का समय है। मिलकर देश की आजादी का बनाये रखने और विकास के लिए जीजान से जुटने का समय है।

सिविल लाइन प्रभाग का कार्यक्रम रामपुर रोड स्थित गैलेक्सी पैलेस में आयोजित किया गया। यहां एडीसी पंकज कुदेशिया ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने वार्डनों को राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा और सम्मान के लिए किये गये बलिदानों के बारे में बताया। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक टमटा भी मौजूद रहे। यहां वार्डनों ने हाथ में देश की मिट्टी लेकर देश की एकता-अखण्डता की रक्षा और विकास का संकल्प लिया।

ध्वजारोहण के बाद वार्डनों ने गैलेक्सी पैलेस से किला थाना परिसर पर मोटरसाइकिल रैली हाथों में तिरंगा लेकर निकाली। यहां उपस्थित रहे चीफ वार्डन राजीव शर्मा ने स्वतंत्रता के महत्व पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर डिप्टी चीफ वार्डन दिनेश कटियार, स्टाफ ऑफिसर टु चीफ वार्डन श्री अमित कुमार पंत, डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव, उप प्रभागीय वार्डन उस्मान नियाज, आईसीओ अनिल शर्मा, जफर इकबाल बेग, स्वदेश कुमारी और फीरोज हैदर, पोस्ट वार्डन रिजर्व विशाल गुप्ता, सरताज हुसैन, पोस्ट वार्डन आलोक शंखधर, प्रवेश उपाध्याय, आसिया अली समेत अनेक वार्डन उपस्थित रहे। आयोजन में विशेष सहयोग कटघर के पोस्ट वार्डन असद जैदी एवं डिप्टी पोस्ट वार्डन अतीक अहमद और उनकी टीम का रहा। डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।

अलखनाथ प्रभाग के वार्डन्स द्वारा प्रातः 8ः00 बजे एक प्रभात फेरी एडीसी प्रमोद डागर के नेतृत्व में निकाली गयी। प्रभात फेरी राजेंद्र नगर शहीद स्मारक से आरंभ होकर शील चौराहे से होते हुए पुनः शहीद स्मारक तक निकाली गयी। प्रभात फेरी में डिप्टी चीफ वार्डन दिनेश कटियार, डिविजनल वार्डन हरिओम मिश्रा, स्टाफ ऑफिसर टू चीफ वार्डन अमित पंत, स्टाफ ऑफिसर टू डिविजनल वार्डन हरीश भल्ला, आईसीओ कवलजीत सिंह, संजीव दुस्सा, राजीव छाबड़ा एवं गीता शर्मा, मीडिया प्रभारी पवन कालरा आदि उपस्थित रहे।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago