स्वतंत्रता दिवस, independence day celebration, #BareillyLive, #BareillyNews,

बरेली @bareillyLive. नागरिक सुरक्षा कोर के वार्डनों ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया। साथ ही हाथ में मिट्टी लेकर देश सेवा का संकल्प लिया और फिर रैली भी निकाली।

मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट कार्यालय पर आयोजित किया गया। यहां ध्वजारोहण के बाद वार्डनों को सम्बोधित करते हुए उपनियंत्रक राकेश मिश्र ने कहा कि आज देश के लिए जीने का समय है। मिलकर देश की आजादी का बनाये रखने और विकास के लिए जीजान से जुटने का समय है।

स्वतंत्रता दिवस, independence day celebration, #BareillyLive, #BareillyNews,

सिविल लाइन प्रभाग का कार्यक्रम रामपुर रोड स्थित गैलेक्सी पैलेस में आयोजित किया गया। यहां एडीसी पंकज कुदेशिया ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने वार्डनों को राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा और सम्मान के लिए किये गये बलिदानों के बारे में बताया। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक टमटा भी मौजूद रहे। यहां वार्डनों ने हाथ में देश की मिट्टी लेकर देश की एकता-अखण्डता की रक्षा और विकास का संकल्प लिया।

ध्वजारोहण के बाद वार्डनों ने गैलेक्सी पैलेस से किला थाना परिसर पर मोटरसाइकिल रैली हाथों में तिरंगा लेकर निकाली। यहां उपस्थित रहे चीफ वार्डन राजीव शर्मा ने स्वतंत्रता के महत्व पर प्रकाश डाला।

स्वतंत्रता दिवस, independence day celebration, #BareillyLive, #BareillyNews,

इस अवसर पर डिप्टी चीफ वार्डन दिनेश कटियार, स्टाफ ऑफिसर टु चीफ वार्डन श्री अमित कुमार पंत, डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव, उप प्रभागीय वार्डन उस्मान नियाज, आईसीओ अनिल शर्मा, जफर इकबाल बेग, स्वदेश कुमारी और फीरोज हैदर, पोस्ट वार्डन रिजर्व विशाल गुप्ता, सरताज हुसैन, पोस्ट वार्डन आलोक शंखधर, प्रवेश उपाध्याय, आसिया अली समेत अनेक वार्डन उपस्थित रहे। आयोजन में विशेष सहयोग कटघर के पोस्ट वार्डन असद जैदी एवं डिप्टी पोस्ट वार्डन अतीक अहमद और उनकी टीम का रहा। डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।

स्वतंत्रता दिवस, independence day celebration, #BareillyLive, #BareillyNews,

अलखनाथ प्रभाग के वार्डन्स द्वारा प्रातः 8ः00 बजे एक प्रभात फेरी एडीसी प्रमोद डागर के नेतृत्व में निकाली गयी। प्रभात फेरी राजेंद्र नगर शहीद स्मारक से आरंभ होकर शील चौराहे से होते हुए पुनः शहीद स्मारक तक निकाली गयी। प्रभात फेरी में डिप्टी चीफ वार्डन दिनेश कटियार, डिविजनल वार्डन हरिओम मिश्रा, स्टाफ ऑफिसर टू चीफ वार्डन अमित पंत, स्टाफ ऑफिसर टू डिविजनल वार्डन हरीश भल्ला, आईसीओ कवलजीत सिंह, संजीव दुस्सा, राजीव छाबड़ा एवं गीता शर्मा, मीडिया प्रभारी पवन कालरा आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!