बरेली। “लोकतंत्र में मतदाता रीढ़ की हड्डी है “ इस बात की अलख जगाने के लिए नागरिक सुरक्षा कोर के वार्डनों ने बरेली शहर के प्रमुख चौराहों पर सैकड़ों दीये जलाकर लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक पोस्ट के एक प्रमुख चौराहे पर किया गया। बता दें कि नागरिक सुरक्षा कोर प्रतिवर्ष पहली दिसम्बर से पूरे सप्ताह स्थापना दिवस के उपलक्ष में विभिन्न सामाजिक व राष्ट्रहित के कार्यक्रमों का आयोजन करता है। सिविल डिफेन्स ने बरेली को तीन डिवीजन सिविल लाइन्स, अलखनाथ और बारादरी डिवीजन में बांटा है।
सिविल लाइन्स प्रखण्ड की बिहारीपुर पोस्ट के वार्डन्स ने मलूकपुर चौराहे पर दीपों की श्रृंखला को प्रज्ज्वलित कर नागरिकों को राष्ट्रहित में मतदान के लिए प्रेरित किया। पोस्ट वार्डन आलोक शंखधार ने बताया कि उपनियंत्रक राकेश कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार मतदाताओं को जागरुक करने के लिए मलूकपुर चौराहे पर बड़ी संख्या में दीप प्रज्ज्वलन का आयोजन किया गया। बताया कि उन्होंने गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया तथा उनके विचारों से लोगों को लाभान्वित कराया।
सभासद राजकुमार गुप्ता, सभासद सर्वेश रस्तोगी ने मतदान के फायदे बताये। वरिष्ठ पत्रकार जनार्दन आचार्य, चीफ वार्डन राजीव शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात सभी से जन जन तक जागरुकता अभियान चलाने की अपील की। डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव, डिप्टी डिवीजनल वार्डन मानस पन्त, स्टाफ आफीसर डा.उस्मान नियाज ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम स्थल पर वार्डन प्रगति पाण्डेय एवं अनुभूति मिश्रा ने रंगोली सजाई तथा दीपों को श्रृंखलाबद्ध करके आकर्षक बना दिया।
इस अवसर पर चौकी प्रभारी मलूकपुर अमित कुमार, दीप्तॉशु दीक्षित, विशाल शर्मा, मोहित खण्डेलवाल, सुशील कुमार, दीपॉश रस्तोगी, अमरदीप रस्तोगी, मो.मतीन, विजय खुराना, पवन कुमार, रामा शंकर शर्मा, दीप्ती शर्मा उपस्थित रहे।
कटघर पोस्ट के तत्वावधान में बाबा चौमुखी नाथ मंदिर चौराहे पर दीप प्रज्ज्वलन किया गया। यहां सभासद राकेश कुमार सिंह और सभासद अब्दुल सलीम ने लोगों को मतदान करने और अन्य लोगों को जागरूक करने की शपथ दिलायी। यहां पोस्ट वार्डन असद ज़ैदी और सेक्टर वार्डन विशाल गुप्ता ने क्षेत्रवासियों को आमंत्रित किया। इसके बाद दीप प्रज्ज्वलन किया गया।
इस अवसर पर डिप्टी पोस्ट वार्डन अतीक अहमद, सेक्टर वार्डन विशाल गुप्ता, आकिब मिर्जा, प्रदीप गुप्ता, मैसेन्जर मीर अफजल समेत अनेक वॉलण्टियर्स उपस्थित रहे।
यहां भी जलाये दीये
इसके अतिरिक्त चौपुला, मढ़ीनाथ, बड़ा बाजार, त्रिवटी नाथ, संजय नगर, रबड़ी टोला, कालीबाड़ी, शास्त्रीनगर, कहरवान, शाहबाद, आजम नगर, सुभाष नगर आदि पोस्टों के वार्डनों ने भी विभिन्न चौराहों और स्थानों पर दीप प्रज्ज्वलित कर लोगों को जागरूक किया।
इसमें बड़ा बाजार पोस्ट द्वारा आयोजन अलखनाथ मंदिर पर किया गया। यहां सिविल डिफेन्स के उप नियंत्रक राकेश मिश्रा, चीफ वार्डन राजीव शर्मा की उपस्थिति में दीपोत्सव में दीप प्रज्ज्वलन किया गया।
मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए किया गया आयोजन : उपनियंत्रक
उपनियंत्रक राकेश मिश्रा ने बताया कि नागरिक सुरक्षा कोर की स्थापना हवाई हमले जैसी आपात स्थितियों में नागरिकों की सुरक्षा एवं सहायता के लिए किया गया है। भारत वर्ष में मतदान लोकतंत्र का महोत्सव जैसा है। सरकार चयन के लिए मतदान लोगों की जिम्मेदारी है। इसीलिए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए ये आयोजन किया गया है।
चीफ वार्डन राजीव शर्मा ने कहा कि जागरूक मतदाता ही एक अच्छी सरकार का चयन कर सकते हैं। अच्छी स्थिर सरकार से राष्ट्र भी स्थिर और मजबूत बनता है। इसलिए हम लोगों को मतदान के प्रति जागरूकता की शपथ दिलाते हैं ताकि वे स्वयं भी मतदान करें और अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। इस अवसर पर पोस्ट वार्डन अनूप शर्मा, एवं अन्य समस्त वार्डन मौजूद रहे।