Bareilly News

सिविल डिफेन्स के स्थापना दिवस पर दीप प्रज्ज्वलन : दीपों की भॉति राष्ट्र को रौशन करें जागरुक मतदाता

बरेली। “लोकतंत्र में मतदाता रीढ़ की हड्डी है “ इस बात की अलख जगाने के लिए नागरिक सुरक्षा कोर के वार्डनों ने बरेली शहर के प्रमुख चौराहों पर सैकड़ों दीये जलाकर लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक पोस्ट के एक प्रमुख चौराहे पर किया गया। बता दें कि नागरिक सुरक्षा कोर प्रतिवर्ष पहली दिसम्बर से पूरे सप्ताह स्थापना दिवस के उपलक्ष में विभिन्न सामाजिक व राष्ट्रहित के कार्यक्रमों का आयोजन करता है। सिविल डिफेन्स ने बरेली को तीन डिवीजन सिविल लाइन्स, अलखनाथ और बारादरी डिवीजन में बांटा है।

सिविल लाइन्स प्रखण्ड की बिहारीपुर पोस्ट के वार्डन्स ने मलूकपुर चौराहे पर दीपों की श्रृंखला को प्रज्ज्वलित कर नागरिकों को राष्ट्रहित में मतदान के लिए प्रेरित किया। पोस्ट वार्डन आलोक शंखधार ने बताया कि उपनियंत्रक राकेश कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार मतदाताओं को जागरुक करने के लिए मलूकपुर चौराहे पर बड़ी संख्या में दीप प्रज्ज्वलन का आयोजन किया गया। बताया कि उन्होंने गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया तथा उनके विचारों से लोगों को लाभान्वित कराया।

सभासद राजकुमार गुप्ता, सभासद सर्वेश रस्तोगी ने मतदान के फायदे बताये। वरिष्ठ पत्रकार जनार्दन आचार्य, चीफ वार्डन राजीव शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात सभी से जन जन तक जागरुकता अभियान चलाने की अपील की। डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव, डिप्टी डिवीजनल वार्डन मानस पन्त, स्टाफ आफीसर डा.उस्मान नियाज ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम स्थल पर वार्डन प्रगति पाण्डेय एवं अनुभूति मिश्रा ने रंगोली सजाई तथा दीपों को श्रृंखलाबद्ध करके आकर्षक बना दिया।

इस अवसर पर चौकी प्रभारी मलूकपुर अमित कुमार, दीप्तॉशु दीक्षित, विशाल शर्मा, मोहित खण्डेलवाल, सुशील कुमार, दीपॉश रस्तोगी, अमरदीप रस्तोगी, मो.मतीन, विजय खुराना, पवन कुमार, रामा शंकर शर्मा, दीप्ती शर्मा उपस्थित रहे।

कटघर पोस्ट के तत्वावधान में बाबा चौमुखी नाथ मंदिर चौराहे पर दीप प्रज्ज्वलन किया गया। यहां सभासद राकेश कुमार सिंह और सभासद अब्दुल सलीम ने लोगों को मतदान करने और अन्य लोगों को जागरूक करने की शपथ दिलायी। यहां पोस्ट वार्डन असद ज़ैदी और सेक्टर वार्डन विशाल गुप्ता ने क्षेत्रवासियों को आमंत्रित किया। इसके बाद दीप प्रज्ज्वलन किया गया।

इस अवसर पर डिप्टी पोस्ट वार्डन अतीक अहमद, सेक्टर वार्डन विशाल गुप्ता, आकिब मिर्जा, प्रदीप गुप्ता, मैसेन्जर मीर अफजल समेत अनेक वॉलण्टियर्स उपस्थित रहे।

यहां भी जलाये दीये

इसके अतिरिक्त चौपुला, मढ़ीनाथ, बड़ा बाजार, त्रिवटी नाथ, संजय नगर, रबड़ी टोला, कालीबाड़ी, शास्त्रीनगर, कहरवान, शाहबाद, आजम नगर, सुभाष नगर आदि पोस्टों के वार्डनों ने भी विभिन्न चौराहों और स्थानों पर दीप प्रज्ज्वलित कर लोगों को जागरूक किया।

इसमें बड़ा बाजार पोस्ट द्वारा आयोजन अलखनाथ मंदिर पर किया गया। यहां सिविल डिफेन्स के उप नियंत्रक राकेश मिश्रा, चीफ वार्डन राजीव शर्मा की उपस्थिति में दीपोत्सव में दीप प्रज्ज्वलन किया गया।

Shahbad Post

मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए किया गया आयोजन : उपनियंत्रक

उपनियंत्रक राकेश मिश्रा ने बताया कि नागरिक सुरक्षा कोर की स्थापना हवाई हमले जैसी आपात स्थितियों में नागरिकों की सुरक्षा एवं सहायता के लिए किया गया है। भारत वर्ष में मतदान लोकतंत्र का महोत्सव जैसा है। सरकार चयन के लिए मतदान लोगों की जिम्मेदारी है। इसीलिए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए ये आयोजन किया गया है।

चीफ वार्डन राजीव शर्मा ने कहा कि जागरूक मतदाता ही एक अच्छी सरकार का चयन कर सकते हैं। अच्छी स्थिर सरकार से राष्ट्र भी स्थिर और मजबूत बनता है। इसलिए हम लोगों को मतदान के प्रति जागरूकता की शपथ दिलाते हैं ताकि वे स्वयं भी मतदान करें और अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। इस अवसर पर पोस्ट वार्डन अनूप शर्मा, एवं अन्य समस्त वार्डन मौजूद रहे।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago