बरेली @BareillyLive. नागरिक सुरक्षा कोर की सिविल लाइन डिवीजन के स्वयंसेवकों ने शनिवार को वृहद वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्भ कर दिया। इन वार्डनों ने चीफ वार्डन राजीव शर्मा और एडीसी पंकज कुदेशिया के नेतृत्व में सीतापुर आई हॉस्पिटल में 35 पौधे रोपे। इनमें कंजी के दो, सहजन दो, जामुन 10, सागौन 10, खैर 02, सीरस दो और शीशम के दो पौधे शामिल हैं। इन पौध की व्यवस्था सिविल लाइन के प्रभागीय वार्डन दिनेश यादव ने की। पौधारोपण में विशेष सहयोग प्रवीण शुक्ला और प्रकाश शुक्ला का रहा।
इससे पूर्व सीतापुर आंख के अस्पताल में ही सिविल लाइन डिवीजन की प्रभागीय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में नवागत सहायक उपनियंक पंकज कुदेशिया का भव्य स्वागत किया गया। बता दें पंकज कुदेशिया पहले भी बरेली सिविल डिफेन्स में एडीसी रह चुके हैं। उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल में अपनी कार्यशैली से वार्डनों के दिलों में विशेष स्थान बना लिया था। उनके पुनः बरेली में तैनाती से वार्डनों में हर्ष है।
बैठक को सम्बोधित करते हुए चीफ वार्डन राजीव शर्मा ने शासन की मंशानुसार पौधारोपण को तेज गति से करने का आहवान किया। डिप्टी चीफ वार्डन दिनेश कटियार ने सिविल लाइन के वार्डनों की सक्रियता की प्रशंसा की। साथ ही अग्निशमन जागरूकता माह की तरह की पौधारोपण में भी अव्वल रहने की बात कही। एडीसी पंकज कुदेशिया ने अपने स्वागत को लेकर वार्डनों का आभार व्यक्त किया। कहा कि हम सब एक परिवार हैं। वार्डन ही सिविल डिफेन्स की ताकत हैं।
इस अवसर पर यातायात माह के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले वार्डनों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये गये। अध्यक्षता करते हुए प्रभागीय वार्डन दिनेश यादव ने प्रभाग के बाद आईसीओ एवं पोस्ट वार्डनों से सावन माह में पोस्टवार पौधारोपण की रूपरेखा प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने बैठक का आयोजन करने के लिए बिहारीपुर के पोस्ट वार्डन आलोक शंखधर का विशेष आभार जताया। साथ ही सभी उपस्थित पदाधिकारियों एवं वार्डनों का धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन डिप्टी डिवीजनल वार्डन उस्मान नियाज ने किया।
बैठक में उपरोक्त के साथ ही चीफ वार्डन के स्टाफ अफसर अमित पंत, आईसीओ अनिल शर्मा, जफर इकबाल बेग, फीरोज हैदर, स्वदेश कुमारी और राजेंद्र मोहन गर्ग, पोस्ट वार्डन आलोक शंखधर, असद जैदी, सुनील यादव, प्रवेश दीक्षित, विशाल गुप्ता, डॉ.सरताज हुसैन, विशाल रस्तोगी, डिप्टी पोस्ट वार्डन दीप्तांशु दीक्षित, हरपाल सिंह जय गोपाल अरोरा सत्यपाल सिंह सेक्टर वार्डन, वृक्षारोपण में विशेष सहयोगी प्रवीण शुक्ला विशाल शर्मा आदि मौजूद रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…