नागरिक सुरक्षा कोर की सिविल लाइन्स की प्रभागीय बैठक में आपदा मित्र और फायर फायर फाइटर्स ट्रेनिंग पर जोर
बरेली @BareillyLive. नागरिक सुरक्षा कोर के चीफ वार्डन राजीव शर्मा ने वार्डनों को समाज और राष्ट्रहित में सतत लगे रहने के लिए प्रेरित किया। बोले-आप लोगों के लिए प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रम कीजिए, धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। वह नागरिक सुरक्षा कोर की सिविल लाइन्स प्रभाग की डिवीजनल मीटिंग को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक का आयोजन पोस्ट कटघर के तत्वावधान में गैलेक्सी पैलेस में किया गया था।
डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव ने कहा कि पहले की अपेक्षा सिविल डिफेन्स की जिम्मेदारी बहुत बढ़ गयी है। उन्होंने लखनऊ में आयोजित होने जा रहे 12 दिवसीय आपदा मित्र प्रशिक्षण को युवाओं के लिए सुनहरा अवसर बताया। इसी तरह फायर फाइटर्स की भर्ती पर जोर देते हुए बताया कि प्रशिक्षित फायर फाइटर्स को सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल्स आदि में सचेतक के रूप में अवसर मिल सकते हैं।
चीफ वार्डन के स्टाफ अफसर अमित पंत ने शासन के निर्देशानुसार 22 मई से 22 जून तक चलने वाले अग्नि जागरूकता माह में प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि सिविल डिफेन्स वार्डनों और फायर फाइटर्स का काम किसी भी आग की दुर्घटना को बड़ा हादसा होने से रोकने का है। इसलिए आमतौर पर लगने वाली छोटी-छोटी आग को कैसे अपनी सक्रियता से खत्म कर सकते हैं, इसका प्रशिक्षण आम नागरिकों को दिया जाना चाहिए।
बैठक की अध्यक्षता डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव ने और संचालन उपप्रभागीय वार्डन उस्मान नियाज ने किया। अंत में आभार बैठक के आयोजक पोस्ट वार्डन कटघर असद जैदी ने व्यक्त किया।
बैठक में आईसीओ अनिल शर्मा, जफर इकबाल बेग, फीरोज हैदर, स्वदेश कुमारी सक्सेना, पोस्ट वार्डन आलोक शंखधार, आसिया अली, सुनील यादव, प्रवेश शंकर दीक्षित, असद जैदी, हरपाल सिंह, बीडी मौर्य, विशाल रस्तोगी, मनोज कुमार, अर्चना राजपूत, डिप्टी पोस्ट वार्डन दीप्तांशु दीक्षित, अतीक अहमद, संजय शर्मा, सत्यपाल सिंह और मीडिया प्रभारी विशाल गुप्ता मौजूद रहे।