?????????????

बरेली। फैज़ान-ए-नियाज़िया वेलफेयर सोसायटी ने हज से स्वदेश लौटे हाजियों का यहां रेलवे जंक्शन पर जोरदार स्वागत किया। आज लौटने वालों में ख़ानकाहे नियाज़िया के ज़ाहिद मियां नियाज़ी शामिल रहे। उनका भी इस्तकबाल फूलों के हार पहनाकर किया गया।

इस मौके सोसायटी के बानी डॉ0 कमाल मियां नियाज़ी मौजूद रहे, जिन्होंने सभी हाजियों से गले मिलकर और फूलों का हार पहनाकर इस्तक़बाल किया। वहीं ज़ाहिद मियां नियाज़ी ने अपने शहर वापसी पर सबसे गले मिलकर खुशी का इज़हार किया।

इस मौके पर ख़ानकाहे नियाज़िया के नायाब सज्जादा जनाब मेंहदी मियां नियाज़ी, कासिम मियां नियाज़ी, असकरी मियां नियाज़ी, जै़न मियां नियाज़ी, वहीं फैज़ान-ए-नियाज़िया वेलफेयर सोसायटी के अराकीन सय्यद यावर अली नियाज़ी, सय्यद मुनाज़िर अली नियाज़ी, हाफिज साजिद नियाज़ी, दानिश नियाज़ी, इन्तेज़ार नियाज़ी, हकीम अफसर नियाज़ी, आफताब नियाज़ी, इफ्तेकार हुसैन नियाज़ी आदि बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!