BareillyLive., भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा बरेली के नेतृत्व में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से सेवा पखवाड़ा- जल ही जीवन, कैच द रेन (जल संरक्षण) कार्यक्रम का आयोजन नबावगंज ब्लॉक, बरेली में किया गया। जहां पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष शैलेंद्र विक्रम ने कहा कि वर्तमान में हमारी जीवन शैली को अनुशासित कर पर्यावरण और जल को भविष्य के लिए सुरक्षित रखने की नैतिक जिम्मेदारी उठानी होगी। जल ही जीवन के मूल अर्थ को जीवन में आत्मसात कर जल की एक-एक बूंद संचित कर भविष्य को उपहार स्वरूप देना होगा। घर से लेकर खेत तक जल की उपयोगिता को सुनिश्चित कर देश के प्रधानमंत्री के सपने को साकार करना होगा। अक्सर सरकार की योजनाएं धरातल तक नहीं पहुंच पाती जिसका कारण हवा हवाई प्रचार प्रसार है, जिससे लोग योजनाओं को नहीं समझ पाते। भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता राष्ट्रीय विचारधारा के साथ मिलकर भाजपा की सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करता है। मैं योगी सरकार, कार्यकर्ताओं एवं सरकारी तंत्र की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था के लिए सबको धन्यवाद देता हूं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मेयर सुभाष पटेल ने कहा कि मैं एक बार हॉलैंड के भ्रमण पर गया, वहां की खेती व्यवस्था जल संरक्षण विकसित अवस्था में है, वहां की आधुनिक व्यवस्था हम से 20 वर्ष आगे है। वहां का किसान समृद्धि के चरम पर है, एक किसान से वार्ता के दौरान पूछा आपके गांव में किस चीज की कमी है किसान ने जवाब दिया एयरपोर्ट छोड़कर हर एक सुख सुविधा मेरे गांव में है। उन्होंने आवाह्न किया हम सबको अपने बच्चों के भविष्य के लिए जल को संचित करना अति आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन किसान मोर्चा उपाध्यक्ष नितेश उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम में नवाबगंज के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर ए०के० गंगवार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नीरेंद्र राठौर, सुमेन्द्र गंगवार, डॉक्टर इरफान, नत्थू लाल आर्य, गजेंद्र गंगवार, नीरु सागर, सतेंद्र गंगवार तथा नवाबगंज ब्लॉक के कई प्रधान एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…