Bareillylive : विश्व हिंदू परिषद की स्थापना हुए 60 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक सदाशिवराव माधवराव गोलवलकर (गुरु जी) ने मुम्बई के सन्दीपनि आश्रम में 29 अगस्त 1964 को विश्व हिंदू परिषद की स्थापना की थी, स्थापना दिवस को षष्ठी पूर्ति वर्ष के रूप में 23 अगस्त से 1 सितंबर तक मनाया गया, बरेली महानगर में स्थापना दिवस समारोह का समापन 5 प्रखंडों में हुआ, जिनमे विवेकानंद प्रखण्ड, माधवनगर प्रखण्ड, पशुपति नगर प्रखण्ड, प्रताप नगर प्रखण्ड एवं केशव नगर प्रखण्ड में हिन्दू एकत्रीकरण के आयोजन हुए। सभी कार्यक्रमों में 150-से 200 लोगों की संख्या रही।
इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री देवेंन्द्र सिंह सोम ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद का ध्येय वाक्य धर्मों रक्षित रक्षितः है अर्थात जो धर्म की रक्षा करता है धर्म उसकी रक्षा करता है, हम धर्म की रक्षा कैसे कर सकते हैं, इसका चिंतन हमें स्वयं करना होगा, हिन्दू होने के चिन्ह धारण कीजिये, सप्ताह में एक बार परिवार के साथ बैठकर भोजन अवश्य कीजिये, अपने बच्चों से धार्मिक चर्चा कीजिये, उन्हें मंदिर लेकर जाइये। उन्होंने कहा कि हिंदुओं के बीच जातिपात का भाव कम हो इसके लिए सभी जातियों के घनिष्ठ मित्र अवश्य बनाइये।
संत सरोज दास जी ने कहा कि मैंने अपना सांसारिक जीवन छोड़कर सन्यासी का जीवन सनातन की रक्षा और जागृति के लिए ही धारण किया है।
केशवनगर प्रखण्ड में प्रांतीय उपाध्यक्ष राजीव सिंह ने कहा कि हिन्दवा सहोदरा सर्वे, ना हिन्दू पतितो भवेत, मम दीक्षा हिन्दू रक्षा, मम मंत्र समानता, विश्व हिन्दू परिषद इसी सिद्धांत पर कार्य करता है, सारे हिन्दू समाज को अपना सहोदर भाई मानता है, यहां हर कोई पतित है, सबकी रक्षा करना ही हमारा कर्तव्य है।
प्रताप नगर प्रखण्ड में महानगर कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ डॉ विमल यादव ने कहा कि जाति पात को भूलकर, समरस होकर हमें एक होना पड़ेगा, राजनीतिक पार्टियां अपने निजी स्वार्थों की पूर्ति के लिए समाज को जातियों में तोड़ने का कार्य करती है, हमें इससे सावधान रहना होगा।
माधवनगर प्रखण्ड में कार्य वाहक अध्यक्ष दिव्य चतुर्वेदी ने बताया कि शुभ संकेत आने प्रारम्भ हो गए है, हिन्दू समाज को शक्ति संचय करके मथुरा के लिए मन बनाना होगा। कार्यक्रम अध्यक्ष योगेश पटेल रहे। कार्यक्रम का संचालन महानगर सह-मंत्री संजय शुक्ला ने किया।
महानगर के विभिन्न कार्यक्रमों में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमे प्रमुख रूप से आशु अग्रवाल, जितेंद्र कश्यप, नीरू भारद्वाज, संजय शुक्ला, मणिकांत शर्मा, महिपाल सिंह, कमलेश वर्मा, जितेंद्र सोनू , साधना सिंह, गिरधर गोपाल खट्टर, अलंकृत सक्सेना, सर्वेश यादव, पार्वती देवी, डॉ मयंक रस्तोगी आदि लोग उपस्थित रहे।