BareillyLive : उत्तर प्रदेश में अगले महीने संभावित नगर निकाय चुनाव के लिए पुख्ता रणनीति बनाने को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रांतीय अध्यक्ष योगेश दीक्षित ने जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी की एक संयुक्त बैठक की।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष योगेश दीक्षित ने बताया कि इन चुनावों को वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले का हम सेमीफाइनल मान रहे है उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव को पार्टी गंभीरता से ले रही है, कांग्रेस पार्टी निकाय चुनाव को बेहद संजीदगी से लेते हुए इन चुनावों में पूरे दमखम से उतरने की तैयारी कर रही है, उन्होंने कहा कि जिले में नगर पालिका और शहर में वार्ड प्रत्याशियों का चयन पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाएगा उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व को देश के लिए सुखद एवं सफल नेतृत्व बताया।
जिला अध्यक्ष अशफाक सकलानी ने कहा कि पिछले समय में जो कुछ भ्रांतियां नेता और कार्यकर्ताओं में थी उनको मिलकर दूर किया जा रहा है हम सब एकजुट होकर सांप्रदायिक बीजेपी सरकार को चुनौती देंगे और निकाय चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।
महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहां की कि बीजेपी हमेशा चुनाव के समय झूठे वादे करती है जो सिलेंडर ₹400 में मिलता था आज 1200 में मिल रहा है राहुल गांधी जनता के साथ खड़े होकर पदयात्रा निकाल रहे हैं इस बार नगर निगम और नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस पार्टी का परचम लहराएगा हम स्थानीय मुद्दों के आधार पर नगर निगम के चुनाव को लड़ेंगे और बड़ी तादाद में हमारे पार्षद जीतकर नगर निगम में पहुंचेंगे , बैठक का संचालन जिला प्रवक्ता राज शर्मा ने किया।
बैठक में जिला प्रभारी जितेंद्र कश्यप, महानगर प्रभारी अजय कुमार सोनी, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, चौधरी असलम मियां, स्वलिंन शर्मा, पूर्व पार्षद महेश पंडित, महानगर प्रवक्ता योगेश जौहरी, जिला प्रवक्ता राज शर्मा, दिनेश दद्दा, राजन उपाध्याय, हर्षित दुबे, डॉ मोहम्मद खालिद, हर्ष विसरिया आदि लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!