मौसम Breaking , weather report,

बरेली। शीत का प्रकोप अभी बना रहेगा। ठंड गणतंत्र दिवस के बाद तक पीछा नहीं छोड़ेगी। हां, 24 और 25 जनवरी को कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। बादल आसमान को घेरे रहेंगे। अलबत्ता सूर्य को बादलों के बीच ताका-झांकी की इजाजत होगी। हवा की चाल मस्त, लेकिन सिहरन पैदा करने वाली रहेगी। मौसम विभाग ने शुक्रवार को कुछ ऐसी ही जानकारी जुटाई है।

रिपोर्ट के मुताबिक अगले पांच दिन तक तापमान की मनोदशा कमोवेश ऐसी ही बनी रहेगी। मतलब अधिकतम पारा 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही रहने की उम्मीद है। जबकि न्यूनतम तापमान गिरकर 4 से 8 डिग्री के आसपास ही मंडराता रहेगा। वरिष्ठ मौसम विग्यानी डॉ. आरके सिंह के मुताबिक इसी सर्द मौसम के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर 24 और 25 को बूंदाबांदी की संभावना है। कोहरे से राहत मिल सकती है, लेकिन ठंड से नहीं। हवा 4 से 6 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से बहेगी. आसमान में बादलों को छोड़कर आमतौर पर मौसम साफ रहेगा। कृषि वैग्यानिकों ने बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए लोगों से अधपका चिकन और अंडा न खाने की सलाह दी है।

By vandna

error: Content is protected !!