#बरेली, अलविदा 2024, वेलकम 2025, #Welcome2025, happyNewYear,

बरेली @BareillyLive: अलविदा 2024 और वेलकम 2025 कहते हुए बरेलियन्स ने नये कैलेण्डर वर्ष का जश्न मनाया। शहर में कहीं डीजे पर थिरके तो कहीं सुन्दरकाण्ड का पाठ कर लोगों ने नये साल का स्वागत किया। होटलों में मंगलवार रात 12 बजते ही हैप्पी न्यू ईयर की धुन जब डीजे पर बजी तो बरेलियंस खूब नाचे। सिविल लाइंस, गांधी उद्यान के पास, पीलीभीत रोड के होटलों में जश्न खूब मना।

नये साल की पार्टियों में युवा देर शाम ही होटलों में पहुंच गए। वहीं गाना-बजाना और खाना-पीना किया। लाइव बैंड, इवेंट ने युवाओं का मनोरंजन किया। जब घड़ी की तीनों सुइयां एक साथ 12 पर टिकीं तो युवा जमकर झूमे। दो दिन से पड़ रही कड़ाके की ठंड ने नये साल मनाने के उत्साह में और गर्मी ला दी। होटलों में रात करीब 10 बजे से नए साल के इवेंट आरंभ हुए जो देर रात तक चलते रहे।

इसके अतिरिक्त एक वर्ग ऐसा भी रहा जिसने इस धमाचौकड़ी से दूर ईश्वर का गुणगान कर नये साल का स्वागत किया। कृष्ण लीला कॉम्प्लैक्स में मंगलवार की रात सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!