बरेली : नवसंवत्सर 2079 के शुभारंभ पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की ओर से पूजा-अर्चना कर सूर्य भगवान का स्वागत किया गया और आशीष मांगा कि संपूर्ण लोक का कल्याण हो, समाज में जुड़ाव बना रहे, राष्ट्र की उन्नति हो और जन-जन में सद्भाव हो।
इस कार्यक्रम का आयोजन रामगंगा के चौबारी घाट बरेली पर सूर्य की प्रथम किरण के साथ किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शैलेंद्र विक्रम ने कहा हम सब सनातन धर्म के अनुयायियों का नववर्ष प्रारंभ हुआ है। सूर्य की पहली किरण की आराधना कर हम अपने समाज की, राष्ट्र की और स्वयं की उन्नति की प्रार्थना करते हैं। युवाओं को इस प्रकार के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए क्योंकि भारतीय संस्कृति हम सबको शिखर की ओर ले जाने के लिए अग्रसर करती है। सनातन संस्कृति में कहीं पर भी अवनति का रास्ता नहीं है। अनुशासन के साथ अगर हम अपना जीवनयापन करते हैं तो सदैव उन्नति का मार्ग प्रशस्त होता है।
डॉ गौरीशंकर शर्मा ने कहा कि जीवन में मौलिकता अगर नहीं है तो वह व्यर्थ है। मौलिकता के लिए अपनी संस्कृति का सम्मान करना हम सबका दायित्व है। डॉ दिनेश विश्वास ने कहा एक चिकित्सक होने के नाते मेरा विश्वास प्राकृतिक चिकित्सा में सदैव रहा है। भारत की संस्कृति प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण है, हम सब लोगों को अपनी संस्कृति को बढ़ाने के लिए आगे आना चाहिए और पाश्चात्य संस्कृति से परहेज रखना चाहिए अन्यथा भटकाव में हम अपना जीवन यूं ही गंवा देंगे।
इस कार्यक्रम में विशाल गुप्ता, मोहर सिंह कश्यप, गौरव रस्तोगी, डॉ गौरी शंकर शर्मा , डॉ रंजन विशद, सचिन श्याम भारतीय, डॉ दिनेश विश्वास आदि शामिल रहे।