Bareillylive : विहिप के कार्यकर्ताओं एवं संगठन के हित चिंतकों की एक बैठक कल केशव कृपा निकट प्रभा टाकीज, रामपुर बाग बरेली में संपन्न हुई जिसमें विहिप के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री कोटेश्वर जी भाई साहब जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
विश्व हिन्दू परिषद परिवार के सहयोगियों के रूप में सर्वप्रथम उन्होंने सभी का आभार प्रकट करते हुए राम मंदिर के आंदोलन में विहिप की भूमिका के बारे में बताया, जिसमें स्वर्गीय अशोक सिंघल जी से लेकर निचली श्रेणी के सारे कार्यक्रता बंधुओ और आम राम प्रेमियों के कारण कैसे राम मन्दिर का कार्य पूर्ण हुआ इसको स्पष्ट बताया, साथ ही कैसे हैदराबाद के एक बडे़ घराने ने मंदिर के द्वार भेंट करने का आग्रह किया तो ओडिशा के मूर्ति कारों ने कैसे पत्थरों को तराशा तो छत्तीसगढ़ से तीन सौ टन चावल कैसे आया। जलेसर से झंडा तो दिल्ली के सुप्रसिद्ध झंडेवाला मंदिर ने लगातार कई स्थानों पर सुबह से लेकर रात तक चाय की व्यवस्था की। तब लोग आतुर थे कि क्या कर दे और क्या नहीं, स्टेंट बैंक ऑफ इंडिया की जिस शाखा में लॉकर्स थे उन्होंने आगामी लॉकर्स देने से हाथ खड़े कर दिए तो अब स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया एक अलग दो मंजली शाखा केवल राम मन्दिर के स्वर्ण आभूषणों के लिए बना रही है राम मन्दिर देखने आने वालों के लिए विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठन तीस से भी ज्यादा स्थानों पर सुबह से शाम तक लंगर सेवा कर रहे है। अंत में उन्होंने कहा कि मैं आप सभी हितचिंतकों को अपने परिवार के साथ मंदिर आने का न्योता देता हूं आपकी भोजन और प्रवास की व्यवस्था निशुल्क रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि बरेली में दूसरे धर्म का बड़ा मरकज है और इसलिए लव जेहाद के मामले भी बहुत है अतः यहां के विहिप कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी चुनौती है।
कार्यक्रम में विहिप ब्रजप्रांत के संगठन मंत्री श्री राजेश जी व बरेली विभाग संगठन मंत्री श्री देवेन्द्र सोम जी का रहना हुआ इसके साथ महानगर अध्यक्ष आशू अग्रवाल, महानगर मंत्री नीरू भारद्वाज, महानगर कार्य अध्यक्ष दिव्य चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष राजकुमार राजपूत, उपाध्यक्ष संतोष सिंह, उपाध्यक्ष अमित भारद्वाज, उपाध्यक्ष सुनील त्यागी, पंडित मणिकांत शर्मा, संजय शुक्ला, भरत कवलानी, डॉ प्रमेंद्र माहेश्वरी, राज गोपाल खट्टर, लवलीन कपूर, डॉ हिमांशु अग्रवाल, डॉ रुचिन अग्रवाल, अरविंद, हरमीत सिंह, दीपू यादव आदि का रहना हुआ।