Breaking News

यूपी में गेहूं खरीद 15 अप्रैल से, किसानों को ऑनलाइन टोकन जारी करेंगे क्रय केंद्र

लखनऊ। उत्तर और मध्य भारत में नवरात्र के साथ ही रबी की फसल  की कटाई का समय शुरू हो जाता है। ठीक इसी दौरान कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन लागू किए जाने से किसानों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है। गेहूं, चना, मटर आदि की फसल खेतों में तैयार खड़ी है पर किसान उसको मंडी तक नहीं पहुंचा पा रहे। ऐसे में फसल के खराब होने की आशंका के साथ ही किसानों को यह चिंता भी सताने लगी है कि कि वे ऋण कैसे चुका पाएंगे और अगली फसल की बोवाई कैसे होगी। इसी के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। किसानों की मदद के लिए खाद और क्रय केंद्र खोलने के साथ ही 15 अप्रैल से गेंहूं की खरीद की जाएगी। क्रय केंद्र किसानों को ऑनलाइन टोकन जारी करेंगे।

गेहूं खरीद की तैयारियों की समीक्षा के लिए शनिवार को प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद देवेश चतुर्वेदी और खाद्य आयुक्त मनीष चौहान की ओर से विभिन्न क्रय एजेंसियों और संभागीय खाद्य नियंत्रकों के साथ की गई वीडियो कांफ्रेंसिंग में ये निर्देश दिये गए। इसके अनुसार, सरकारी खरीद के दौरान क्रय सभी केंद्रों पर किसानों की भीड़ रोकने के लिए सरकार ऑनलाइन टोकन व्यवस्था लागू करेगी। क्रय केंद्रों पर मौजूद किसानों का गेहूं उसी दिन खरीदने के निर्देश दिये गए हैं।

गेहूं बिक्री के इच्छुक किसान क्रय केंद्र प्रभारियों से संपर्क कर या उन्हें फोन करके अपना कृषक पंजीकरण नंबर बताएंगे और उनसे क्रय केंद्र पर बिक्री के लिए संभावित तारीख आवंटित करने को कहेंगे। उनके अनुरोध पर क्रय केंद्र प्रभारी ऑनलाइन टोकन जेनरेट करेंगे। यह टोकन एसएमएस के माध्यम से किसान के पंजीकरण प्रपत्र में दर्ज मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा। क्रय केंद्र प्रभारियों का जिलावार और संस्थावार नाम और फोन नंबर खाद्य विभाग के पोर्टल पर खरीद सारांश के लिंक गेहूं क्रय केंद्रों का विवरण में उपलब्ध है। जो किसान पहले से पंजीकृत नहीं हैं, ऐसे किसानों की सुविधा के लिए उन्हें अपना आधार कार्ड ले जाने पर क्रय केंद्र प्रभारी द्वारा मौके पर ही उसके फोटो पहचान पत्र, बैंक पासबुक और खतौनी की प्रति के आधार पर पंजीकरण सुनिश्चित किया जाएगा।

प्रमुख सचिव ने गेहूं खरीद के लिए सभी तैयारियां 13 अप्रैल तक पूरी करने का निर्देश दिया है। खरीद के दौरान क्रय केंद्र पर किसानों, केंद्र प्रभारी, हैंडलिंग एवं परिवहन ठेकेदार के श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ चेहरे पर मास्क या कवर लगाना अनिवार्य होगा। क्रय केंद्रों पर सैनिटाइजर और साबुन-पानी की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए हैं। 

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago