… आखिर कौन है बरेली की सांसों में जहर घुलने का जिम्मेदार?

विशाल गुप्ता, बरेली। लोग परेशान हैं आंखों में मिर्ची सी लग रही है। आंखों से पानी निकल रहा है, खांसी बढ़ रही है, दम घुट सा रहा है। सिर दर्द हो रहा है। यह हाल है दिल्ली का। इन सारे लक्षणों को सभी लोग टीवी और अन्य माध्यमों पर देख रहे हैं लेकिन हमें क्या? हम नहीं सुधरेंगे। बरेली में तीन दिन से कोहरा सा छाया हुआ है। मौसम और पर्यावरण विज्ञानी इसे भी बरेली में स्मॉग बता रहे हैं लेकिन कूड़े के ढेर पर बैठे बरेलीवासी इस जहर को घूंट दर घूंट पीने को मजबूर हैं। यहां सॉलिड वेस्ट मैनेजमेण्ट प्लाण्ट ठप पड़ा है। कूड़ा यहां-वहां जलाकर निपटाया जा रहा है। खास बात यह है कि इस कूड़े के लिए जिम्मेदार दोनों शख्सियतें, मेयर पद के लिए सबसे प्रबल दावेदार हैं।

एयरफोर्स स्टेशन बैरियर के निकट सुलगता कचरा। फोटो : पंकज गंगवार

सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कूड़े का निस्तारण किसी भी सूरत में जलाकर यानि कूड़े के ढेर में आग लगाकर नहीं किया जाना चाहिए। इसी आदेश के अनुपालन में बरेली में 12 साल पहले सॉलिड वेस्ट मैनेजमेण्ट प्लाण्ट को स्थापित किया जाना था। प्रक्रिया शुरू हुई तो मेयर यही डा. आई.एस. तोमर थे, जो निवर्तमान मेयर हैं और समाजवादी पार्टी से तीसरी बार प्रत्याशी हैं। पेशे से डॉक्टर हैं और स्वास्थ्य के लिए क्या अच्छा है और क्या बुरा ये बखूबी जानते हैं। दूसरे व्यक्ति हैं भारतीय जनता पार्टी के उमेश गौतम, जिन्होंने अपनी पूरी ताकत (तन-मन-धन) इस प्लाण्ट को चालू न होने देने में लगा दी। इसके लिए जो भी हथकण्डे हो सकते थे, अपनाये।

ये दोनों ही राजनीति विसात पर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेण्ट प्लाण्ट की चौसर बिछाकर अपनी चालें चलते रहे और बेचारी जनता चीरहरण के अपमान की तरह प्रदूषण के जहर का घूंट पीती रही। लोग इन दोनों की करनी का फल आज भी भोग रहे हैं।

कूर्मांचल नगर-डेलापीर रोड पर सड़क किनारे जलता कचरा। फोटो : पंकज गंगवार

बरेली  में रोज निकलता है करीब 450 टन ठोस कचरा

शहर भर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। बाकरगंज डम्पिंग ग्राउण्ड अपनी क्षमता से कई गुना कूड़ा अपनी छाती पर संभाले हुए है। इसके आसपास करीब 10 से 15 हजार लोगों की आबादी है। ये लोग सड़ांध भरा नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। बीमारियां इन्हें नगर निगम की ओर से सौगात में दी गयी हैं।

बरेली शहर में रोजाना करीब 450 टन ठोस कचरा और गंदगी निकलती है। फिलवक्त नगर निगम के पास इस कूड़े के पहाड़ से निपटने की कोई व्यवस्था नहीं है। इस कूड़े के ट्रीटमेंट के लिए सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट सालों से बनकर तैयार पड़ा है। लेकिन चालू नहीं किया जा सका है।

नगरीय ठोस अवशिष्ट प्रबंधन नियम-2000 के तहत शहर में निकलने वाले ठोस कूड़े और कचरे को बगैर ट्रीटमेंट के यहां-वहां खुले में फेंकना मना है। अधिनियम और डॉक्टर कहता है कि इससे परिवेश और पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। जन स्वास्थ्य और पेड़-पौधों को भी क्षति होती है।

महानगर और फीनिक्स मॉल के निकट जलता कचरा। फोटो : पंकज गंगवार

हवा में घुल रहा है ज़हर : जिम्मेदार कौन ?

इस कूड़े से परेशान शहरवासियों की सांसों में और तीव्र जहर तब घुल रहा है जब कूड़ा फेंकने वाले रिक्शे वाले इन कूड़े के ढेरों में आग लगा देते हैं। हालांकि ये आग ये मजबूरी में लगाते हैं।

बरेली लाइव टीम ने आज डम्पिंग ग्राउण्ड को छोड़ शहर के अन्य इलाकों का दौरा किया तो जगह-जगह कूड़े के ढेर जलते हुए दिखायी दिये। ये इलाके शहर की पॉश महानगर कालोनी, एयरफोर्स बैरियर के निकट, डेलापीर मण्डी के पास के साथ कई अन्य क्षेत्रों में कूड़े का निस्तारण जलाकर किया जाता दिखा।

कचरा जलने से निकलने वाला धुआं किसी भी वाहन से निकलने वाले धुएं से सौ गुना ज्यादा खतरनाक होता है। गंभीर बात यह है कि सॉलिड वेस्ट यानि ठोस कचरे के खुले में जलने से जो जहरीली गैसें और तत्व हवा में घुल रहे हैं वे अच्छे-भले स्वस्थ व्यक्ति को कैन्सर का मरीज बनाने के लिए काफी है। ऐसे बड़ा सवाल ये कि शहर के लोगों और पर्यावरण को बीमार करने का जिम्मेदार कौन?

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago