बरेली। विधानसभ चुनाव में जैसे-जैसे मतदान की तिथि पास आती जा रही है, सभी उम्मीदवार प्रचार और जनसम्पर्क के लिए नये तरीके ईजाद कर रहे हैं। इस काम में उनका साथ उनका पूरा परिवार दे रहा है। किसी के लिए पत्नी तो किसी के लिए बेटा-बेटी या अन्य रिश्तेदार जनसम्पर्क कर रहे हैं। इसी क्रम में कैण्ट विधान सभा सीट से राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी अतुल सक्सेना की पत्नी अंजलि सक्सेना ने मोर्चा संभाला हुआ है। शुक्रवार को उन्होंने जगह-जगह घूमकर जनसम्पर्क किया और वोट मांगे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विधायक पढ़ालिखा हो तो वह क्षेत्रवासियों को भी शिक्षित करने का विजन रखेगा। उन्होंने अपने इंजीनियर पति के लिए वोट देने का लोगों से आग्रह किया। अंजलि सक्सेना का कहना है कि क्षेत्र में महिला शिक्षा का स्तर बढ़ाना और युवाओं के लिए रोजगार मुहैया कराने के लिए अतुल जी कृतसंकल्प हैं। जनसम्पर्क के दौरान उनके साथ अनेक महिलाएं और रालोद कार्यकर्ता रहे।