आंवला। वित्तीय वर्ष के आखिरी दिन यानि 31 मार्च शनिवार को शराबियों की पौ-बारह रही। आमतौर पर 70 रुपये में मिलने वाला पव्वा उन्हें 40 रुपये में मिला। शराब के शौकीनों ने भी इस ‘ऑफर’ का जमकर लाभ उठाया। देर शाम तक शराब की दुकानों में जमकर भीड़ रही।
स्टॉक खत्म करने की कोशिश
बता दें कि पहली अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू होता है। इसी के साथ शराब के ठेकेदार भी बदल जाते हैं। 31 मार्च को ठेके का अंतिम दिन होता है। ऐसे में पुराना ठेकेदार ज्यादा से ज्यादा सेलकर अपना बचा हुआ स्टॉक खत्म करने की कोशिश करते हैं।
इस ईयर क्लोजिंग के चक्कर में आंवला में शराबियों की पौ-बारह रही। जानकारी के अनुसार 70 वाला देशी पव्वा मा़त्र 40 में आसानी से मिला। यह हालत नगर व देहात के लगभग सभी देशी शराब की दुकानों पर रही।