नई दिल्ली। देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी कंपनी टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) ने घरेलू बाजार में अत्यंत लोकप्रिय मोपेड मॉडल XL 100 का नया विनर एडिशन (Winner Edition) लॉन्च किया है। अत्यंत आकर्षक लुक और दमदार इंजन वाली इस मोपेड की कीमत 49,599 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। यह मोपेड i-Touch स्पेशल एडिशन के मुकाबले तकरीबन 400 रुपये महंगी है। 

TVS XL100 मोपेड को नई पेँट स्कीम के साथ ही नए ग्रॉफिक्स से सजाया गया है। इस मोपेड को डिलाइट ब्लू कलर दिया गया है। इसके अलावां डुअल टोन, बीज और टैन स्पलिट सीट इस मोपेड को और भी आकर्षक बनाते हैं। कंपनी ने इसमें क्रोम एग्जास्ट, क्रोम मिरर और मेटेल फ्लोरबोर्ड दिया है।  

हालांकि इस मोपेड में कंपनी ने नए पेंट स्कीम और ग्रॉफिक्स के अलावा अन्य कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें कंपनी 99.7cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त पेट्रोल इंजन है जो कि 4.3bhp की पावर और 6.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें दोनों पहियों में 110mm का ड्रम ब्रेक है। इसका कुल वजन महज 89 किलोग्राम है लेकिन यह 130 किलोग्राम तक का भार वहन करने में सक्षम है। 

फीचर्स : TVS XL 100 के विनर एडिशन में USB चार्जिंग पोर्ट भी हैं, जिससे आप अपना मोबाइल फोन भी चार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें इंटीग्रेटेड स्टार्ट/किल स्विच भी दिया गया है जो कि मोपेड को थोड़ा और भी प्रीमियम बनाता है। यह मोपेड भारतीय बाजार में अपने हैवी ड्यूटी और उपयोगिता के चलते खासा मशहूर है। 
 

error: Content is protected !!