बरेलीः उत्तराखण्ड की पहाड़ियों पर हुए हिमपात और पछुवा हवा चलने की वजह से लगभग पूरा उत्तर प्रदेश कड़ाके की सर्दी की चपेट में है। पिछले कई दिनों से बरेली में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री के आसपास रह रहा है और गलन वाली सर्दी पड़ रही है। मौसम के तीखे तेवर को देखते हुए जिलाधिकारी बरेली ने आठवीं तक के सभी विद्यालयों को 31 दिसम्बर 2021 तक बंद रखने का आदेश दिया है। इसके मद्देनदर बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) विनय कुमार ने जिले में स्थित सभी बोर्डों के सरकारी और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में इस अवधि के दौरान अवकाश रखने की की घोषणा की है।
विद्यालयों में अवकाश रखने का यह आदेश आश्चर्यजनक रूप से बुधवार की सुबह 6 बजे के आसपास जिले में वाट्ससए पर वायरल हुआ। उस समय अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने की तैयारी कर रहे थे और काफी संख्या में बच्चे स्कूल बस-वैन आदि के इंतजार में घरों से निकल चुके थे। ऐसे में समय से जानकारी न हो पाने की वजह से बड़ी संख्या में विद्यार्थी और शिक्षक स्कूल पहुंच गए। वहां पहुंचने के बाद स्कूल बंद होने की सूचना मिली तो फिर विद्यार्थियों को वापस घर भेजा गया। हालांकि कुछ विद्यालयों में क्रिसमस कॉर्निवल और नववर्ष के स्वागत समारोह की तैयारी के नाम पर छात्र-छात्राओं को रोके रखा गया। गौरतलब है कि कई विद्यालय 24 दिसम्बर को कार्निवल की घोषणा कर चुके हैं और इसके निमंत्रण अभिभावकों को भेजने के साथ ही बेचे भी जा रहे हैं।
बहरहाल, सवेरे-सवेरे ऐन स्कूलों के खुलने के ठीक पहले अवकाश का संदेश वायरल होने से अफरा-तफरी का माहौल रहा। बड़ी संख्या में लोग इस आदेश की सत्यता जानने के लिए अधिकारियों के साथ-साथ पत्रकारों को भी फोन करने लगे। असमंजस के बीच ज्यादातर स्कूलों के प्रबंधन ने तय किया कि 23 दिसंबर से छुट्टी की जाएगी।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…