बरेली, 02 नवम्बर। बी.बी.एल. पब्लिक स्कूल में सोमवार को अंतर्विद्यालीय वाॅलीबाॅल प्रतियोगिका का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता जिला वाॅलीबाॅल संघ के सौजन्य से आयोजित की गयी थी। इसमें अनेक विद्यालयों के छात्र व छात्राओं की टीम भाग ले रही है। प्रधानाचार्य दीपक अग्रवाल ने फीते से बंधी बाॅल को फीता काटकर आजाद कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।
पहला मैच अल्मा-मातेर एवं महर्षि विद्या मंदिर के बीच हुआ जिसमें महर्षि विद्या मंदिर को जीत मिली। इस प्रकार दिनभर में लगभग पच्चीस मैच देखने को मिले। काॅंटे की प्रतियोगिता हो रही थी। प्रतियोगियों का जोश देखने योग्य था। दो दिवसीय वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता में नगर के लगभग 32 विद्यालयों ने भाग लिया,जिनमें बेदी इंटरनेशनल, एयर फोर्स स्कूल, भवन्स पब्लिक स्कूल, सोबती पब्लिक स्कूल, जे.बी.एस., हार्टमैन काॅलेज, सेंट फ्रांसिस स्कूल, हैरो पब्लिक स्कूल, वुडरो स्कूल, सेक्रेट, सेक्रेट हार्ट स्कूल, सेंट जोवियर, के.वी. एयर फोर्स, के.पी.जे.एल.ए., विशप कोनराड कृष्णा पब्लिक स्कूल, पद्मावती एकेडमी, जी.आर.एम., राधा माधव पब्लिक स्कूल, एस.आर. इंटरनेशनल, डी.पी.एस., हाण्डा पब्लिक स्कूल, चिकर पब्लिक स्कूल, महर्षि विद्या मन्दिर, बी.बी.एल. अलखनाथ ब्रांच, बी.बी.एल. (पीलीभीत रोड), के.पी.एन.ई.आर. आदि। अनुशासन के तहत एक स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। जीत हासिल करने हेतु सभी टीमों ने जी-जान लगा दिया था।
इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक सर्वेश अग्रवाल, राघव अग्रवाल, माधव अग्रवाल तथा अनेक गणमान्य अतिथि, समस्त प्रतिभागी विद्यालयों के शिक्षकगण (स्काॅट टीचर) विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक अग्रवाल, उप प्रधानाचार्य आर.एम. सक्सेना तथा समस्त शिक्षिकाएॅं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जी.एस. नेगी ने किया।
परिणाम निम्न प्रकार रहे –
बालक वर्ग- बी.बी.एल. अलखनाथ ने हैरो स्कूल व बेदी इंटरनेशनल को हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया। विद्या भवन ने हाण्डा स्कूल तथा सेंट फ्रान्सेस को हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया। के.वी. एयर फोर्स ने पद्मावती और अल्मामतिर को हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया। सेक्रेड हार्टस ने आर्मी स्कूल तथा मानस स्थली को हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया।
बालिका वर्ग- बी.बी.एल. अलखनाथ ने पद्मावती तथा अल्मामतेर को हराकर फाईनल में प्रवेश किया। आर्मी स्कूल ने बी.बी.एल. पीलीभीत ब्रांच तथा सेक्रेड हार्टस को हराकर फाईनल में प्रवेश किया।
आयोजन सचिव दीपक गुप्ता के अनुसार कल बालिका वर्ग का फाईनल मैच प्रातः 11 बजे से खेला जायेगा तथा बालक वर्ग के फाईनल दोपहर 3 बजे से खेले जायेंगे। पुरस्कार वितरण अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी पद्मवीर सिंह द्वारा किया जायेगा।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…