#BareillyNews, #आत्महत्या, अस्पताल में हंगामा, #बरेली, #BareillyLive, बरेली,

बरेली @BareillyLive. बरेली के सीबीगंज क्षेत्र की एक महिला ने पंखे के कुण्डे में दुपट्टे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर सबको शांत कराया।

जानकारी के अनुसार सुभाषनगर थाना क्षेत्र के करगैना निवासी यशवीर सिंह सीबीगंज क्षेत्र स्थित कैम्फर फैक्ट्री में काम करते हैं। वह पत्नी आरती सिंह के साथ फैक्ट्री परिसर में ही बने क्वार्टर में रहते हैं। बताते हैं कि आए दिन पत्नी के साथ उनका क्लेश होता रहता था।

इससे परेशान होकर आरती (38) ने रविवार शाम करीब सात बजे कमरे के पंखे से दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। बाहर गया पति लौटा तो कुंडे से लटका शव देख उसके होश उड़ गए। उसने फौरन बदायूं रोड स्थित एक निजी अस्पताल में पत्नी को एडमिट कराया। वहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी होते ही आरती के मायके वाले अस्पताल पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने जमकर हंगामा किया। उन्होंने आरती के पति पर उसे प्रताड़ित करने व आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप भी लगाया। हंगामा बढ़ने पर मौके पर पुलिस गयी। फिर किसी तरह सभी को समझा-बुझाकर शांत कराया गया।

सुभाषनगर थाना प्रभारी सतीश कुमार राय ने बताया कि महिला ने सीबीगंज क्षेत्र में फंदा लगाया था, जिसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में अभी कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!