भमोरा (बरेली)। कई दिनों से बीमार चल रही महिला की सीएचसी पहुंचने पर इलाज के दौरान मौत हो गई। सीएचसी प्रभारी ने बताया महिला को पहले से ही गम्भीर बीमारी थी। अंतिम समय में सीएचसी लेकर आये।
ग्राम बिहारीपुर निवासी द्रोपा देवी पत्नी रोशन लाल कई दिनों से बीमार चल रही थी। गम्भीर हालत में शुक्रवार को उसे सीएचसी लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बड़े बेटे राम लाल ने बताया मां की तबियत कई दिनों से खराब चल रही थी। जिन्हें 3 दिन पहले सीएचसी से दवा लेकर गईं थी। अचानक शुक्रवार दोपहर तबियत ज्यादा खराब होने पर सीएचसी लाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
सीएचसी प्रभारी डा0 गौरव ने बताया महिला का ब्लड टेस्ट कराया गया था, जिसमें मलेरिया नहीं थी। उसकी हालत खराब थी नली डालते ही मौत हो गई। वहीं लगातार सीएचसी प्रभारी द्वारा डाक्टरों के छापे डालने को लेकर झोला छापों में भगदड़ मची हुई है। क्षेत्र के झोलाछाप सीएचसी द्वारा दी गई दवाओं को अनावाश्यक बताकर अपनी दवा दे रहे हैं। इससे क्षेत्र में लोग झोलाछापों के चंगुल में फंस रहे हैं।
ग्राम प्रधान बिहारीपुर दिनेश यादव ने बताया आज गांव निवासी द्रोपा का बुखार से निधन हो गया। उनका आरोप है कि गांव में बुखार से तीन लोगां की मौत हो चुकी है। स्वास्थय विभाग इस तरफ कतई ध्यान नहीं दे रहा।
भमोरा। क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की ने बताया की दिनांक 11 सितम्बर को वह खेत पर पशुओं के लिए चारा लेने गई थी। जहां पहले से गांव निवासी दो युवक मौजूद थे। उन्होंने मेरे साथ बदनीयती से छेडछाड़ की। शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गये। इस पर आरोपी धमकी देकर भाग गये। पीड़ित ने घटना की जानकारी अपने परिवार वालों को दी। परिवार के लोग 11 सितम्बर को ही देर रात थाना पुलिस के पास पंहुचे।
पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी तो पीड़ित परिवार ने हेल्प लाइन 1098 पर घटना की जानकारी दी। शुक्रवार को हेल्प लाइन के सदस्य सौरभ व रिया आये और पीड़ित से थाने में तहरीर देने को कहा। पीड़ित ने तहरीर में लड़कों द्वारा बदनीयती से खेत पर पकड़ने की बात कही।
आरोप है कि थाना पुलिस के एक मुंशी ने तहरीर बदलवाकर मारपीट की घटना लिखवा दी। इस पर पीड़ित पक्ष उच्चाधिकारियों से मिलने की बात कहकर चला गया। इस संबन्ध में थानाध्यक्ष भमोरा श्याम सिंह यादव ने बताया कि मारपीट की तहरीर मिली थी, जिसपर 151 की कार्रवाई की गई है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…