Bareilly News

भमोरा : स्वास्थ्य केन्द्र पर इलाज को आई महिला की मौत – Bareilly News

भमोरा (बरेली)। कई दिनों से बीमार चल रही महिला की सीएचसी पहुंचने पर इलाज के दौरान मौत हो गई। सीएचसी प्रभारी ने बताया महिला को पहले से ही गम्भीर बीमारी थी। अंतिम समय में सीएचसी लेकर आये।

ग्राम बिहारीपुर निवासी द्रोपा देवी पत्नी रोशन लाल कई दिनों से बीमार चल रही थी। गम्भीर हालत में शुक्रवार को उसे सीएचसी लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बड़े बेटे राम लाल ने बताया मां की तबियत कई दिनों से खराब चल रही थी। जिन्हें 3 दिन पहले सीएचसी से दवा लेकर गईं थी। अचानक शुक्रवार दोपहर तबियत ज्यादा खराब होने पर सीएचसी लाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

सीएचसी प्रभारी डा0 गौरव ने बताया महिला का ब्लड टेस्ट कराया गया था, जिसमें मलेरिया नहीं थी। उसकी हालत खराब थी नली डालते ही मौत हो गई। वहीं लगातार सीएचसी प्रभारी द्वारा डाक्टरों के छापे डालने को लेकर झोला छापों में भगदड़ मची हुई है। क्षेत्र के झोलाछाप सीएचसी द्वारा दी गई दवाओं को अनावाश्यक बताकर अपनी दवा दे रहे हैं। इससे क्षेत्र में लोग झोलाछापों के चंगुल में फंस रहे हैं।

ग्राम प्रधान बिहारीपुर दिनेश यादव ने बताया आज गांव निवासी द्रोपा का बुखार से निधन हो गया। उनका आरोप है कि गांव में बुखार से तीन लोगां की मौत हो चुकी है। स्वास्थय विभाग इस तरफ कतई ध्यान नहीं दे रहा।

लड़की से की छेड़छाड़, मारपीट में हुई कार्रवाई

भमोरा। क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की ने बताया की दिनांक 11 सितम्बर को वह खेत पर पशुओं के लिए चारा लेने गई थी। जहां पहले से गांव निवासी दो युवक मौजूद थे। उन्होंने मेरे साथ बदनीयती से छेडछाड़ की। शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गये। इस पर आरोपी धमकी देकर भाग गये। पीड़ित ने घटना की जानकारी अपने परिवार वालों को दी। परिवार के लोग 11 सितम्बर को ही देर रात थाना पुलिस के पास पंहुचे।

पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी तो पीड़ित परिवार ने हेल्प लाइन 1098 पर घटना की जानकारी दी। शुक्रवार को हेल्प लाइन के सदस्य सौरभ व रिया आये और पीड़ित से थाने में तहरीर देने को कहा। पीड़ित ने तहरीर में लड़कों द्वारा बदनीयती से खेत पर पकड़ने की बात कही।

आरोप है कि थाना पुलिस के एक मुंशी ने तहरीर बदलवाकर मारपीट की घटना लिखवा दी। इस पर पीड़ित पक्ष उच्चाधिकारियों से मिलने की बात कहकर चला गया। इस संबन्ध में थानाध्यक्ष भमोरा श्याम सिंह यादव ने बताया कि मारपीट की तहरीर मिली थी, जिसपर 151 की कार्रवाई की गई है।

vandna

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

1 hour ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

2 hours ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

7 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

20 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

21 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

21 hours ago