जबरन हलाला में ससुर पर दुष्कर्म का मुकदमा, उलमा बोले- तलाक रोकने का प्रावधान है हलाला

concept pic

बरेली। शहर की एक महिला ने ससुर से जबरन हलाला कराने के मामले में अपने ससुर के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। संभवतः देश का यह पहला ऐसा मामला है जब हलाला करने वाले पर दुष्कर्म की धारा लगी है। महिला की तहरीर पर ससुर के अलावा पति, तीन देवर, सास व ननद पर भी दहेज उत्पीडऩ, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

बता दें तीन तलाक के बाद अब हलाला को लेकर देशभर में शोर मचा हुआ है। मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा हुआ है। हलाला को दुष्कर्म की श्रेणी में रखे जाने की मांग पुरजोर तरीके से उठ रही है। ऐसे में हलाला को दुष्कर्म मानते हुए दर्ज हुई रिपोर्ट ने नई बहस छेड़ दी है।

सोमवार को आला हजरत खानदान की पूर्व बहू निदा खान को इस्लाम से खारिज होने का फतवा जारी होने के बाद मंगलवार को बड़ा घटनाक्रम हुआ। निदा के साथ मिलने पहुंची हलाला पीड़िता की बात सुनने के बाद बरेली के एसएसपी मुनिराज जी. ने मुकदमे के आदेश कर दिए। किला थाने के इंस्पेक्टर केके वर्मा ने बताया कि ससुर के अलावा अन्य पर दहेज उत्पीडऩ, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

यह है पूरा मामला

तीन तलाक पीड़िता की 2009 में प्रेमनगर क्षेत्र के युवक से शादी हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद घर वाले उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे। 15 दिसंबर 2011 को पति ने तीन तलाक कहकर बाहर कर दिया। जब उसने घर पर रखने को कहा तो ससुराल वालों ने ससुर के साथ निकाह, फिर हलाला का दबाव बनाया। पीड़िता ने साफ मना किया। आरोप है कि ससुराल वाले उसे मारने-पीटने लगे, उसे कई-कई दिन भूखा रखा जाता था। नशे के इंजेक्शन लगाए जाते थे।

ससुर से कराया निकाह

आरोप है कि नशे में ही इजाजत के बिना पीड़िता का निकाह ससुर से करा दिया गया। इसके बाद ससुर ने उसके साथ दुष्कर्म किया, फिर तलाक दे दिया। ससुर केतलाक देने के बाद उसका दोबारा पति के साथ निकाह कराया गया। पीड़ित महिला का कहना है कि पति से निकाह के बाद भी ससुर आए दिन उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। कुछ समयबाद पति ने फिर उसे तीन तलाक दे दिया। इस बार ससुराल वालों ने शर्त रखी कि उसे अपने देवर के साथ निकाह व हलाला करना पड़ेगा, जिसे उसने नहीं माना और मायके चली आई।

एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि पीड़िता ने तहरीर देकर दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया था। उस पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।

तलाक की शर्त पर नहीं हो सकता हलाला : देवबंदी उलमा

हलाला को लेकर बरेली में ससुर और शौहर पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज होने के मामले में देवबंदी उलमा की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उनका कहना है कि मुस्लिम मसलों को जान-बूझकर गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। समाज में तलाक जैसी बुराई को खत्म करने के लिए हलाला का प्रावधान है। हलाला कभी शर्तों के आधार पर नहीं हो सकता। तंजीम अबना ए दारुल उलूम के अध्यक्ष मौलाना याद इलाही कासमी ने कहा कि बहू द्वारा ससुर पर लगाये गए आरोप में कितनी सच्चाई है, ये तो कानूनी जांच ही बता पाएगी। जहां तक हलाला का सवाल है तो वो शर्तों के आधार पर नहीं होता है।

हलाला को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। दारुल उलूम अशरफिया के मोहतमिम मौलाना अशरफ कासमी ने कहा कि हलाला समाज में तलाक की गंदगी को समाप्त करने के लिए एक प्रावधान है। दंपति छोटी-छोटी बातों पर एक-दूसरे से अलग होकर पछताते हैं। अपनी गलती का अहसास होने पर फिर एक होना चाहते हैं, ऐसे लोगों को तलाक से डराने के लिए शरीयत में हलाला का प्रावधान है, जिससे समाज में तलाक के प्रति दहशत हो। जिससे किसी औरत का शोषण न हो सके।

 

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago