Bareilly News

बरेली : घर लौट रहे मजदूरों की बस में महिला ने दिया जुड़वां बच्चों को जन्म, दोनों की मौत

बरेली। लॉकडाउन में हापुड़ से पश्चिम बंगाल लौट रहे मजदूरों के साथ निजी बस में जा रही महिला ने बरेली इलाके में जुड़वा बच्चे को जन्म दिया। प्रसव के बाद महिला की हालत बिगड़ने पर उसे तत्काल एंबुलेंस से जिला महिला अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के बाद जब महिला का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लेने की बात आई तो परिवार तैयार नहीं हुआ। बिना बताये महिला को लेकर परिवार चुपचाप वहां से निकल गया। काफी खोजबीन के बाद भी महिला का पता नहीं चला तो कोतवाली पुलिस को लिखित सूचना दी गई।

पश्चिम बंगाल का रहने वाला मिथुन हापुड़ में ईंट-भट्ठे पर काम करता है। लाकडाउन के बाद वहां रहने वाले कई परिवार निजी बस से पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुए थे। बीते शनिवार की देर रात बस बिथरी पहुंची तो मिथुन की गर्भवती पत्नी फातिमा को प्रसव पीड़ा होने लगी। वह छह माह की गर्भवती थी। इससे पहले कि उसे किसी अस्पताल ले जाया जाता, बस में ही उसने जुड़वा बेटियों को जन्म दिया, जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई। 102 नंबर पर फोन करने पर सरकारी एंबुलेस आई तो आननफानन उसे महिला अस्पताल ले जाया गया। वहां डाक्टरों ने दूसरी बच्ची को भी मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि छह माह की दोनों बच्चियां मृत ही पैदा हुई थीं। फातिमा को भर्ती कर उसका इलाज शुरू हुआ। जब पता चला कि वह प्रवासी परिवार से है तो उसका कोविड-19 सैंपल लेने के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट को बुलाया गया। लेकिन परिवार सैंपल के लिए तैयार नहीं हुआ और पश्चिम बंगाल जाने की जिद करने लगा। हंगामा पर पुलिस बुला ली गई। कुछ देर बाद महिला को थोड़ा आराम मिला तो पति और परिवार के साथ चुपचाप वहां से चली गई और उसका कोरोना सैंपल भी नहीं लिया जा सका। सीएमएस डा. अलका शर्मा ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।

एक दिन भी रुकने को तैयार नहीं था परिवार

जिला महिला अस्पताल पहुंचा परिवार एक दिन रुकने की बात सुनकर भड़क गया। फातिमा के पति मिथुन ने डाक्टर से उसे डिस्चार्ज करने को कहा। डा. वर्षा ने उसकी हालत गंभीर होने की बात कही। साथ ही बताया कि कोविड-19 वायरस का सैंपल लिया जाएगा और उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही डिस्चार्ज करने के बारे में निर्णय होगा। परिवार इसके लिए तैयार नहीं हुआ और मौका पाकर वहां से चला गया।

महिला गंभीर हालत में आई थी और उसे 6 माह में प्रसव हो गया था। हालत देखकर उसे भर्ती किया गया और इलाज के बाद कोविड-19 वायरस सैंपल लेने के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट को सूचना दी गई थी। लेकिन परिवार बिना सूचना दिए ही चला गया। उसका पति एक दिन भी रुकने को तैयार नहीं हो रहा था।- डा. अलका शर्मा, सीएमएस

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago